Move to Jagran APP

Russia Ukraine War: थम नहीं रहा रूस का कहर, एक ही दिन में यूक्रेन पर दागीं 100 से अधिक मिसाइलें

रूस अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर 100 से भी अधिक मिसाइल हमले किए। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के बाद से हर हफ्ते रूस की ओर से इस तरह के मिसाइल हमले किए जा रहे हैं।

By Edited By: Ajay SinghUpdated: Thu, 29 Dec 2022 02:37 PM (IST)
Hero Image
रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को किया मिसाइल हमला।
कीव, रायटर्स। रूस और यूक्रेन के बीच की जंग कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल हमला किया है। यूक्रेन के प्राधिकारियों का कहना है कि राजधानी कीव समेत देश के कई हिस्सों में गुरुवार को रूस ने मिसाइली हमला किया। इसके कारण गुरुवार की सुबह देश के कई हिस्सों में हवाई हमले के सायरन सुनाई दिए। कीव में क्षेत्रीय प्रशासन का कहना है कि मिसाइल हमलों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा प्रणाली को शुरू कर दिया गया है। कीव में विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।

कई जगह काटी गई बिजली

यूक्रेन के प्राधिकारियों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में रूस की कुछ मिसाइलों को मार गिराया गया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि गुरुवार को रूस द्वारा यूक्रेन के कुछ महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाने के लिए किया गया था। ड्नीपोर, ओडेसा और क्रेवी रीह इलाकों के प्राधिकारियों का कहना है कि हमने नुकसान को कम करने के लिए बिजली की सप्लाई तक बंद कर दी है।

अक्टूबर से लगातार हो रहे मिसाइली हमले

यूक्रेन के प्राधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर के बाद से हर हफ्ते रूस की तरफ से इस तरह के मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। खार्कीव के मेयर का कहना है कि गुरुवार को शहर पर रूसी मिसाइल का हमला हुआ। इससे कई विस्फोट हुए। उन्होंने कहा कि कई अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस हमले में क्या नुकसान हुआ है और कहीं कोई जन हानि तो नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: Fact Check: रीवा मामले में युवक व युवती दोनों एक ही समुदाय के, घटना को सांप्रदायिक रंग देकर गलत दावा वायरल

आईआईटी मद्रास का अध्ययनः पीएम 2.5 में क्लोराइड की अधिक मात्रा से कम होती है विजिबिलिटी