Move to Jagran APP

Russia Interest Rate Hike: रुबल की गिरावट थामने के लिए केंद्रीय बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, 3.5 फीसद की वृद्धि

यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस के केंद्रीय बैंक ने अपनी मुद्रा रुबल को संभालने और मुद्रास्फीति से निपटने के लिए मंगलवार को नीतिगत ब्याज दर में 3.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि कर दी। मालूम हो कि रूसी मुद्रा रुबल में डॉलर के मुकाबले काफी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि रुबल सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 101 रुबल प्रति डॉलर पर आ गया था।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 15 Aug 2023 06:53 PM (IST)
Hero Image
रूस के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दर में की 3.5 प्रतिशत की वृद्धि। (फोटो- एपी)
मास्को, एपी। यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस के केंद्रीय बैंक ने अपनी मुद्रा रुबल को संभालने और मुद्रास्फीति से निपटने के लिए मंगलवार को नीतिगत ब्याज दर में 3.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि कर दी। मालूम हो कि रूसी मुद्रा रुबल में डॉलर के मुकाबले काफी गिरावट दर्ज की गई है।

रुबल में डॉलर के मुकाबले काफी गिरावट

रुबल सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 101 रुबल प्रति डॉलर पर आ गया था। इस तरह वर्ष 2023 की शुरुआत से अब तक रुबल का डॉलर के मुकाबले मूल्य एक तिहाई तक गिर चुका है। यह पिछले 17 महीनों में रुबल का निम्नतम स्तर है।

रूसी केंद्रीय बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

ऐसी परिस्थिति में रूसी केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल की आपात बैठक में नीतिगत ब्याज दर में 3.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया गया। अब ब्याज दर 12 प्रतिशत पर जा पहुंची है।

रूसी केंद्रीय बैंक ने एक बयान में इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा

मांग आर्थिक उत्पादन बढ़ा पाने की क्षमता से आगे निकल गई है जिससे मुद्रास्फीति बढ़ी है और रुबल की विनिमय दर भी प्रभावित हुई है।

रूस पर कई तरह के प्रतिबंध

बता दें कि पिछले साल फरवरी में यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद से रूस पर अमेरिका व कई पश्चिमी देशों ने कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हुए हैं। इससे रूस की आर्थिक गतिविधियों खासकर निर्यात पर असर पड़ा है।

रूस में जुलाई मे भी बढ़ी थी ब्याज दरें

रूस का केंद्रीय बैंक इस कदम से उधारी की लागत को बढ़ाकर कीमतों में तेजी के दौर से निपटना चाहता है। इससे पहले जुलाई में भी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में एक प्रतिशत की वृद्धि की थी।