Russia: रूसी सेना ने ब्रांस्क क्षेत्र में मार गिराए दो ड्रोन, यूक्रेन ने हमले पर नहीं दी कोई तत्काल टिप्पणी
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को करीब 17 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच एक बार फिर रूस ने दो ड्रोन को नष्ट कर गिराया है। वहीं दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि एक रूसी निर्देशित हवाई बम ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेन में एक रब्लड ट्रान्सफ्यूशन सेंटर पर हमला किया है। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 06 Aug 2023 01:03 PM (IST)
रूस, रायटर्स। लगातार पिछले 17 महीनों से रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों को जान-माल का काफी नुकसान हो चुका है। इसी बीच एक बार फिर रूस ने दो ड्रोन को नष्ट कर गिराया है।
यूक्रेन की सीमा से लगे रूसी क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने रविवार को कहा कि रूस की वायु रक्षा प्रणाली ने ब्रांस्क क्षेत्र के कराचेवस्की जिले में दो विमान-प्रकार के ड्रोन को नष्ट कर दिया।
अब तक यूक्रेन ने नहीं दी कोई टिप्पणी
बोगोमाज ने टेलीग्राम चैनल पर कहा, "इसमें किसी को कोई क्षति या हताहत नहीं हुआ।" हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रोन किसने लॉन्च किए और यूक्रेन की ओर से भी कोई तत्काल टिप्पणी नहीं की गई है। कीव लगभग कभी भी सार्वजनिक रूप से रूस के अंदर या यूक्रेन में रूस-नियंत्रित क्षेत्र पर हमलों की जिम्मेदारी नहीं लेता है।ब्रांस्क क्षेत्र पर लगातार हो रहे हमले
रूसी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन और बेलारूस दोनों की सीमा पर स्थित ब्रांस्क क्षेत्र में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद से 17 महीनों में यूक्रेनी सेना और यूक्रेन समर्थक तोड़फोड़ समूहों द्वारा कई हमले देखे गए हैं।