Move to Jagran APP

यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस को अपनी जीत का पूरा भरोसा, मास्‍को ने यूरोपीय संसद को कहा- Sponsor of Idiocy)

राष्‍ट्रपति पुतिन के अरमेनिया दौरे पर मास्‍को ने कहा है कि उसे यूक्रेन में अपनी जीत का पूरा भरोसा है। रूस का कहना है कि भविष्‍य में उनकी जीत निश्चित है। रूस के विदेश मंत्रालय ने यूरोपीय संसद को मूर्ख भी कहा है।

By Jagran NewsEdited By: Kamal VermaUpdated: Thu, 24 Nov 2022 09:30 AM (IST)
Hero Image
यूक्रेन के खिलाफ जारी लड़ाई में रूस को अपनी जीत का पूरा भरोसा
मास्‍को (एजेंसी)। रूस ने कहा है कि उसको यूक्रेन युद्ध में जीत को लेकर कोई संदेह नहीं है। उसको विश्‍वास है कि इसमें जीत उनकी ही होगी। यूक्रेन में ऊर्जा संस्‍थानों पर हमले के बाद ये बयान क्रेमलिन के प्रवक्‍ता दिमित्री पेस्‍कोव ने दिया है। क्रेमलिन प्रवक्‍ता ने कहा कि यूक्रेन में जारी स्‍पेशल आपरेशन में एक दिन उनकी ही जीत होगी। बता दें कि इन दिनों रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अरमेनिया के दौरे पर हैं। उनके साथ प्रवक्‍ता पेस्‍काव भी मौजूद हैं। रूसी प्रवक्‍ता पेस्‍काव ने अरमेनिया की राजधानी Yerevan में हुई प्रेसवार्ता के दौरान ये नहीं बताया कि रूस की आगे की रणनीति क्‍या है। इस बाबत पूछे सवालों को पेस्‍काव ने टाल दिया।

राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की का संबोधन 

उन्‍होंने प्रेसवार्ता में कहा कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक को बुधवार को संबोधित किया था। ये संबोधन यूरोपीय संसद के उस बयान के बाद हुआ था जिसमें उन्‍होंने यूक्रेन पर रूसी हमलों को मास्‍को द्वारा थोपे गया आतंकवाद बताया था। हालांकि, प्रेसवार्ता के दौरान पेस्‍काव ने यूरोपीय संसद के बयान पर किसी भी तरह की कोई टिप्‍पणी नहीं की। इससे पहले रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मारिया जखारोवा ने टेलिग्राम के द्वारा दिए अपने संदेश में कहा था कि वो यूरोपीय संसद को मूर्खता का प्रायोजक (Sponsor of Idiocy) बताया था। 

10 माह से जारी युद्ध 

गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर पहला हमला किया था। इसके बाद से यूक्रेन को इस युद्ध में जबरदस्‍त जान-माल की हानि उठानी पड़ी है। यूक्रेनी राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की का दावा है कि इस युद्ध के 9 माह में ही रूस ने यूक्रेन पर 4800 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। हाल ही में रूस को यूक्रेन के शहर खेरसान से पीछे हटना पड़ा था जिसको यूक्रेन ने अपनी बड़ी जीत बताया था। यूक्रेन का कहना है कि इस युद्ध में आखिर में जीत उनकी ही होगी।  

Fact Check: चुनाव से पहले Exit पोल पर प्रतिबंध, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल आंकड़ा फेक और मनगढ़ंत

COP27: लॉस एंड डैमेज फंड पर सहमति, लेकिन उत्सर्जन कम करने की दिशा में नहीं हुई प्रगति