Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi Russia Visit: मॉस्को में पीएम मोदी के उतरते ही रूस ने चीन को भेजा बड़ा सिग्नल, जानिए क्यों हो रही चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी को वीएनयूकोवो-II अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। मोदी के स्वागत के साथ ही रूस ने चीन को बड़ा संदेश दिया।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 09 Jul 2024 12:10 AM (IST)
Hero Image
मॉस्को हवाई अड्डे पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।

पीटीआई, मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंच चुके हैं। हवाई अड्डे पर रूसी संघ के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने उनका स्वागत किया। मोदी के स्वागत के माध्यम से रूस ने चीन को बड़ा संदेश दिया है। दरअसल, हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी रूस की यात्रा की थी। शी जिनपिंग का भी स्वागत उप प्रधानमंत्री ने किया था, लेकिन मोदी की आगवानी करने वाले डेनिस मंटुरोव उनसे वरिष्ठ हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि रूस भारत के साथ अपने संबंधों को चीन से अधिक महत्व देता है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और पुतिन की हुई मुलाकात, रात्रिभोज में होगी बातचीत; प्रधानमंत्री बोले- भारत और रूस की दोस्ती काफी मजबूत

भारतीय समुदाय से मिलेंगे मोदी

रूस में रह रहे भारतीय समुदाय के सदस्यों की मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात होगी तो वे देश में एक हिंदू मंदिर व भारतीय स्कूल की नई इमारत का निर्माण करने एवं रूस-भारत के बीच अधिक सीधी उड़ानों की उपलब्धता में उनसे सहयोग देने का अनुरोध करेंगे।

प्रवासी भारतीयों में जबरदस्त उत्साह

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को होने वाले 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर दो दिवसीय रूस यात्रा पर हैं। रूस में प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों में प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

बिहार के राकेश ने की मंदिर की मांग

रूस में रह रहे बिहार (पटना) के राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, 'कुछ चीजें हैं जो समाज में अब भी नदारद हैं। उदाहरण के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी से एक मंदिर निर्माण की मांग करेंगे। एयरलाइनों के साथ भी कुछ समस्याएं हैं क्योंकि सिर्फ रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोट की सेवाएं उपलब्ध हैं। अगर एअर इंडिया जैसी कोई अन्य एयरलाइन रूस तक उड़ानों का संचालन करती है तो सीटों की उपलब्धता के साथ उड़ानों की संख्या भी बढ़ेगी।'

मजबूत किए जाए स्कूल

रूस में रह रहे एक अन्य भारतीय दिलीप कुमार मिंगलानी ने कहा, 'हमें प्रधानमंत्री मोदी से केवल एक उम्मीद है कि प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए कुछ किया जाए ताकि समुदाय के छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले और स्कूलों को मजबूत किया जाए। भारत से सामान का आयात कर रहा भारतीय समुदाय कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है, उन पर भी गौर किया जाए ताकि भारत-रूस संबंध और मजबूत हों।'

स्कूल की नई इमारत चाहती हूं: पूजा चंद्रा

रूस में रह रहीं उत्तर प्रदेश की पूजा चंद्रा ने कहा, 'चूंकि मैं एक मां हूं तो मैं भारतीय स्कूल के लिए नई इमारत चाहती हूं। मौजूदा इमारत काफी पुरानी है और अगर हमें नई इमारत मिलती है तो छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा।' रूस में भारतीय चिकित्सक एम. मैथ्यू ने मोदी से रूस में आयुर्वेदिक औषधियों को मान्यता दिलाने का अनुरोध किया है।

भांगड़ा और गिद्दे से मोदी का स्वागत

इस बीच, पंजाबी पोशाक पहने कई रूसी महिलाएं मोदी की यात्रा के मद्देनजर मास्को के ऐतिहासिक लाल चौक के सामने भांगड़ा करती हुई दिखीं। रूस में रह रहे भारतीय प्रमोद कुमार ने बताया, 'हम हर वर्ष बैसाखी के दौरान कार्यक्रम आयोजित करते हैं। भांगड़ा और गिद्दा करने वाले दल यहां आते हैं और हमने रूसी लड़के-लड़कियों को भी यह सिखाया है। हम भारत-रूस संबंध मजबूत करना चाहते हैं।'

मजबूत होंगे रिश्ते

भांगड़ा कर रही एक रूसी महिला मिलाना ने कहा कि मोदी की यात्रा से भारत-रूस संबंध और मजबूत होंगे। एक अन्य रूसी महिला नतालिया ने बताया कि उन्होंने थोड़ी हिंदी सीखी है ताकि वह प्रधानमंत्री मोदी को बता सकें कि वह उनसे मिलकर खुश हैं।

मोदी से मिलने के लिए उत्साहित

10 वर्ष से रूस में रह रहीं उत्तर प्रदेश की अनन्या राय ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह पहला मौका है जब मुझे दूतावास और स्कूल की तरफ से प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला है।' प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, वह यात्रा के दौरान अज्ञात सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें: 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन मास्को में प्रधानमंत्री के साथ करेंगे बैठक