Russia Syria: रूसी सेना ने सीरिया के इदलिब में बसराए बम, 34 लड़ाकों को मार गिराया
रूस के सुरक्षाबलों ने सीरिया के इदलिब में बड़ा हमला किया है। खबर के मुताबिक रूसी बलों ने इदलिब गवर्नरेट में हवाई हमला किया जिसमें 34 लड़ाकों के मारे जाने की खबर है और 60 से ज्यादा घायल हो गए हैं। एडमिरल कुलित ने बताया कि पिछले 24 घंटों में रूसी एयरोस्पेस फोर्सेस ने सीरियाई सरकारी सैनिकों के ठिकानों पर सात बार हमले किए गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 13 Nov 2023 10:35 AM (IST)
रॉयटर्स, इदलिब। रूस के सुरक्षाबलों ने सीरिया के इदलिब में बड़ा हमला किया है। खबर के मुताबिक, रूसी बलों ने इदलिब गवर्नरेट में हवाई हमला किया, जिसमें 34 लड़ाकों के मारे जाने की खबर है और 60 से ज्यादा घायल हो गए हैं।
रूस की एजेंसी इंटरएक्स ने शनिवार के हमले के बारे में रियर एडमिरल वादिम कुलित के हवाले से कहा, "रूसी एयरोस्पेस फोर्सेस ने इदलिब प्रांत में सीरिया के सैनिकों के साथ गोलाबारी में शामिल अवैध सशस्त्र ग्रुप्स के ठिकानों पर हवाई हमले किए।"