अमेरिकी ड्रोन गिराने वाले पायलटों को सम्मानित करेगा रूस, रक्षा मंत्री बोले- गलत उद्देश्य से भेजा गया था Drone
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने अमेरिकी सर्विलांस ड्रोन को घेरने वाले पायलटों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि गलत उद्देश्य से भेजे गए ड्रोन से रूसी सुरक्षा तैयारियों की जानकारी अमेरिकी सेना को मिल रही थी।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 17 Mar 2023 08:49 PM (IST)
मॉस्को, एपी। रूस और अमेरिका के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच काला सागर के ऊपर अमेरिकी ड्रोन रीपर को मार गिराने वाले रूसी लड़ाकू विमानों के पायलटों को रूसी सरकार सम्मानित करेगी। मॉस्को ने शुक्रवार को इसका एलान किया।
अमेरिकी ड्रोन मंगलवार को क्रीमिया के नजदीक आकाश में खुफियागीरी कर रहा था तभी उसे दो रूसी लड़ाकू विमानों ने घेरने की कोशिश की। यह ड्रोन जब वापस नहीं गया तब रूसी विमान के पायलट ने उस पर तेल की बौछार कर दी।
पेंटागन ने जारी किया था वीडियो
पेंटागन ने गुरुवार को 42 सेकंड का एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में रूसी लड़ाकू विमान अमेरिकी ड्रोन की ओर आ रहा है और ड्रोन पर ईंधन छोड़ रहा है। अमेरिकी सेना ने बताया था कि रूसी लड़ाकू विमान ने ड्रोन पर ईंधन डाला और प्रोपलर से तेल इंजन में पहुंच गया।VIDEO: Two #Russian Su-27s conducted an unsafe & unprofessional intercept w/a @usairforce intelligence, surveillance & reconnaissance unmanned MQ-9 operating w/i international airspace over the #BlackSea March 14. https://t.co/gMbKYNtIeQ @HQUSAFEAFAF @DeptofDefense @NATO pic.twitter.com/LB3BzqkBpY
— U.S. European Command (@US_EUCOM) March 16, 2023
बता दें कि प्रोपेलर से यह तेल ड्रोन के इंजन तक पहुंच गया जिससे उसमें तकनीक खराबी आ गई और वह काला सागर में गिर गया। अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर अमेरिका और रूस के बीच कई दिन तक वाक युद्ध चला।
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने अमेरिकी सर्विलांस ड्रोन को घेरने वाले पायलटों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि गलत उद्देश्य से भेजे गए ड्रोन से रूसी सुरक्षा तैयारियों की जानकारी अमेरिकी सेना को मिल रही थी।
'रूसी पायलटों ने किया प्रशंसनीय कार्य'
उन्होंने कहा कि अमेरिकी ड्रोन जिस हवाई क्षेत्र में उड़ रहा था वहां पर रूसी सेना ने सभी तरह के विमानों की उड़ानें प्रतिबंधित कर रखी हैं। इसलिए उसे रोकने के लिए रूसी पायलटों ने जो कार्य किया, वह प्रशंसनीय है। उन्हें जल्द ही समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।