Move to Jagran APP

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के हमले को फिर किया नाकाम, रूसी क्षेत्र में तीन ड्रोन को मार गिराया

Russia Ukraine War युद्ध के बीच यूक्रेन की तरफ से किए गए ड्रोन हमले को रूस ने नाकाम कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने रूसी क्षेत्र में यूक्रेन के तीन ड्रोन को मार गिराया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो ड्रोन बेलगोरोड क्षेत्र में और एक अन्य ड्रोन को कुर्स्क क्षेत्र में मार गिराया गया है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 13 Aug 2023 03:13 PM (IST)
Hero Image
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के हमले को फिर किया नाकाम (फोटो रायटर)
मॉस्को, एजेंसी। Russia Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन की तरफ से किए गए ड्रोन हमले को रूस ने नाकाम कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने रूसी क्षेत्र में यूक्रेन के तीन ड्रोन को मार गिराया है।

तीन यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रविवार को रूस के पश्चिमी क्षेत्रों में कम से कम तीन यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो ड्रोन बेलगोरोड क्षेत्र में और एक अन्य ड्रोन को कुर्स्क क्षेत्र में मार गिराया गया है।

कई बार ड्रोन हमलों को नाकाम कर चुका है रूस

बता दें कि मई की शुरुआत में क्रेमलिन के ऊपर एक ड्रोन को नष्ट किया गया था। इसके बाद से ही रूस पर ड्रोन हमलों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस महीने की शुरुआत में मॉस्को को तीन दिनों में दो बार ड्रोन हमलों से निशाना बनाया गया था।