Move to Jagran APP

Russia-Ukraine War: मास्को ने क्रीमिया के पास दो अमेरिकी ड्रोन को रोका, रूसी हवाई क्षेत्र का ले रहे थे जायजा

रूस ने क्रीमिया के पास अपनी सीमा में घुसपैठ कर रहे दो अमेरिकी ड्रोन को रोक दिया है। दोनों ड्रोन रूस की सीमा की ओर बढ़ रहे थे। मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्लोबल हॉक और रीपर ड्रोन काला सागर के पास क्रीमिया प्रायद्वीप के क्षेत्र में हवाई जायजा ले रहे थे। रूस ने साल 2014 को क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 29 Aug 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
रूस ने क्रीमिया के पास अपनी सीमा में घुसपैठ कर रहे दो अमेरिकी ड्रोन को रोक दिया है। फाइल फोटो।
मास्को, एएफपी। रूस ने क्रीमिया के पास अपनी सीमा में घुसपैठ कर रहे दो अमेरिकी ड्रोन को रोक दिया है। दोनों ड्रोन रूस की सीमा की ओर बढ़ रहे थे। समाचार एजेंसी एएफपी ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ड्रोन रूस की सीमा की ओर लगातार बढ़ रहे थे, जिसके बाद उसको रोकने के लिए दो लड़ाकू जेट तैनात किए गए। हालांकि, लड़ाकू विमान के तैनात करने के बाद दोनों ड्रोन ने अपनी दिशा बदल ली।

रूसी हवाई क्षेत्र का ले रहे थे जायजा

मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल हॉक और रीपर ड्रोन काला सागर के पास क्रीमिया प्रायद्वीप के क्षेत्र में हवाई जायजा ले रहे थे। मंत्रालय ने बताया कि लड़ाकू विमान के तैनात करने के बाद दोनों ड्रोनों ने अपनी दिशा बदल ली।

मालूम हो कि रूस ने साल 2014 को क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था। वहीं, हाल ही के दिनों में इस इलाके में रूसी विमानों और अमेरिकी ड्रोनों से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ी हैं।

रूस में हुए थे ड्रोन हमले

मालूम हो कि रूस की ओर से यूक्रेन पर कार्रवाई जारी है। रविवार की देर रात रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलें दागीं। इसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि रूस ने काला सागर की ओर से चार मिसाइलें दागी थीं, जिनमें से दो मार गिराई गईं।

इससे पहले रूस में शनिवार को कई ड्रोन हमले हुए। इन ड्रोन हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इस हमले का देखते हुए मॉस्को के तीन प्रमुख हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।