Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूसी क्षेत्र ब्रांस्क में की गोलीबारी, हमले में दो नागरिकों की मौत

रूसी क्षेत्र ब्रांस्क में शनिवार शाम को यूक्रेनी गोलाबारी मे दो नागरिकों की मौत हो गई। स्थानीय गवर्नर ने कहा कि शनिवार शाम रूस के ब्रांस्क क्षेत्र के एक गांव में यूक्रेनी गोलाबारी के परिणामस्वरूप दो नागरिक मारे गए। File Photo

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 30 Apr 2023 04:42 AM (IST)
Hero Image
यूक्रेन ने रूसी क्षेत्र ब्रांस्क में की गोलीबारी।

मास्को, रायटर्स। रूसी क्षेत्र ब्रांस्क में शनिवार शाम को यूक्रेनी गोलाबारी मे दो नागरिकों की मौत हो गई। स्थानीय गवर्नर ने कहा कि शनिवार शाम रूस के ब्रांस्क क्षेत्र के एक गांव में यूक्रेनी गोलाबारी के परिणामस्वरूप दो नागरिक मारे गए।

हमले में अवासीय इमारत नष्ट

शुरुआती सूचना के अनुसार, यूक्रेनी हमले में एक आवासीय इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई और दो घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

आपातकालीन सेवा घटनास्थल पर मौजूद

गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, "आपातकालीन सेवा से जुड़े दल घटनास्थल पर काम कर रहा है।

हालांकि, यूक्रेन कभी भी सार्वजनिक रूप से रूस के अंदर और रूसी-नियंत्रित क्षेत्र में हमलों की जिम्मेदारी नहीं लेता है। रूस-यूक्रेन को शुरू हुए 14 महीने से अधिक समय हो गया है, युद्ध अभी भी जारी है।

रूसी हमले में 25 यूक्रेनी की मौत

इससे पहले, रूस ने शुक्रवार को तड़के यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले किए। इन हमलों में 25 लोग मारे गए हैं और 17 घायल हुए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। बीते दो महीने में रूस का यूक्रेनी शहरों पर यह सबसे बड़ा हमला था। इस हमले के बाद यूक्रेन ने कहा है कि जवाबी हमले की उसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

जेलेंस्की ने हमले की दी थी धमकी

इस हमले के बाद, यूक्रेन ने कहा था कि हम जल्द ही जवाबी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा था कि हमले में रूसी सेना को पीछे धकेलकर वह अपनी खोई जमीन को फिर से प्राप्त करेगा।