Russia-Ukraine War: कामिकाजी ड्रोन से रूस ने किए कीव पर ताबड़तोड़ हमले, जानिए इस ड्रोन की खासियत
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि कीव पर रूस द्वारा कराए गए हमले कामिकाजी ड्रोन से किए गए है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी कीव और यूक्रेन के कई अन्य शहरों में रूसी मिसाइलों से हमला किया गया था।
By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:03 AM (IST)
नई दिल्ली। रायटर्स। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर फिर एक बड़ा हमला किया है। रूस ने कामिकाजी ड्रोन से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए है। (Kyiv hit by kamikaze drones) इन धमाकों से कीव शहर पूरा दहल उठा है। बता दें कि इन हवाई हमले के बाद सायरन और विस्फोटों की तेज आवाज सुनाई दी है। मेयर विटाली क्लिट्स्को के मुताबिक, इन हमलों से आवासीय भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि कीव पर किए गए हमले कामिकाजी ड्रोन से किए गए है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी कीव और यूक्रेन के कई अन्य शहरों में रूसी मिसाइलों से हमला किया गया था। इस हमले में कई लोगों की मौत हुई थी।
Nuclear Attack on Ukraine: क्या परमाणु हमले की तैयारी में पुतिन? बेलारूस में क्यों तैनात हो रहे रूसी सैनिक
कामिकाजी शब्द का मतलब (kamikaze drone)
कामिकाजी एक जापानी शब्द है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हमला करने वाली स्पेशल यूनिट से यह नाम जुड़ा हुआ था। इसमें सैन्य पायलट अपने लड़ाकू विमान को क्रैश कर आत्मघाती अभियान चलाकर दुश्मनों का खात्मा करते थे। तब से किसी भी आत्मघाती अभियान को अंजाम देने और दुश्मन का खात्मा करने के लिए कामिकाजी शब्द जुड़ने लगा।इसे सुसाइड ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है। कामिकाजी ऐसे पायलट हुआ करते थे जो अपने लड़ाकू विमान को उड़ाते थे और फिर युद्धपोतों में क्रैश कर देते थे। इस क्रैश में पायलट भी मर जाते थे। कामिकाजी ड्रोन भी इसी तरीके से काम करता हैं।