रूस में ज्वालामुखी के पास से हेलीकॉप्टर लापता, 22 लोग थे सवार; विमान से की जा रही तालाशी
रूस में अचानक एक हेलीकॉप्टर के लापता होने से हड़कंप मच गया। विमान एक ज्वालामुखी के पास से गायब हुआ है। उसकी तलाशी में एक अन्य विमान को लगाया गया है। विमान में कुल 22 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक जहां से विमान गायब हुआ है वहां कोहरा था और बूंदाबांदी भी हो रही थी। उधर समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएनआई, मॉस्को। रूस में एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के बाद लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में तीन क्रू सदस्य समेत कुल 22 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर की तलाश शुरू कर दी गई है। यह जानकारी रूसी मीडिया ने जारी की है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे, शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट; कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर दिया जवाब
हेलीकॉप्टर से तलाशी जारी
रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक रूस के सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास यह हेलीकॉप्टर लापता हुआ है। तलाशी अभियान में एक अन्य विमान को लगाया गया है। रूसी आपात मंत्रालय का एमआई-8 हेलीकॉप्टर भी तलाशी अभियान में हिस्सा लेने को तैयार है।
घटनास्थल पर दिखा कोहरा
रूसी मीडिया के मुताबिक वाइटाज-एयरो एयरलाइन का एमआई-8टी हेलीकॉप्टर वाचकाजेट्स ज्वालामुखी क्षेत्र में स्थित एक साइट से 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका गांव के लिए उड़ा था। मगर निर्धारित समय लगभग 07:15 (मॉस्को समय) पर उसका संपर्क टूट गया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर कोहरा और बूंदाबांदी हो रही थी।समिति ने जांच भी शुरू की
जांच समिति ने भी यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन संचालन के उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है। इसी साल जनवरी में उत्तरी अफगानिस्तान में मॉस्को जा रहा एक रूसी चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।यह भी पढ़ें: कौन हैं Sayan Lahiri जिसने उड़ाई ममता बनर्जी की नींद; छात्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CM ममता