Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Video: रूसी बमवर्षक विमान एसयू-34 दुर्घटनाग्रस्त होकर नौमंजिला इमारत पर जा गिरा, भीषण आग से 6 की मौत

Russia Ukraine War रूसी सेना का अत्याधुनिक एसयू-34 विमान परमाणु हमले करने में सक्षम है। विमान के इंजन में हवा में ही लग गई थी आग। हादसे में पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है और 19 लोग घायल हुए हैं।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 18 Oct 2022 05:05 AM (IST)
Hero Image
Russia Ukraine War रूसी बमवर्षक विमान एसयू-34 क्रैश हुआ।

मास्को, एपी। अभ्यास पर निकला रूसी बमवर्षक विमान सोमवार को अजोव सागर के तटीय शहर के ऊपर दुर्घटना का शिकार हो गया। इंजन फेल होने के कारण विमान हवा में अनियंत्रित हो गया और उसमें आग लग गई, इसके बाद वह रिहायशी इलाके में जा गिरा। इससे एक नौमंजिला भवन में आग लग गई। अग्निकांड में 6 लोगों के मारे जाने, छह लोगों के लापता होने के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों के झुलसने की खबर है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। रूसी बमवर्षक विमान एसयू-34 जब बंदरगाह शहर येयस्क के ऊपर था तभी उसके एक इंजन में आग लग गई। स्थिति अनियंत्रित होती देख विमान के दोनों पायलट पैराशूट के जरिये विमान से कूद गए। लेकिन विमान नजदीक के आवासीय क्षेत्र में जा गिरा।

नौमंजिला भवन में भीषण आग लग

विमान में भरे हजारों लीटर ईंधन से एक नौमंजिला भवन में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि यह भवन जलकर खाक हो गया है। आसपास के 17 अन्य बहुमंजिला भवनों को दुर्घटना से नुकसान हुआ है। रीजनल गवर्नर वेन्यामिन कोंड्रात्येव ने कहा है कि आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वास्थ्य और आपात मामलों के मंत्रियों को तत्काल घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है। 90 हजार की आबादी वाले येयस्क शहर में रूसी वायुसेना का बड़ा अड्डा है। एसयू-34 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें फिट मिसाइलों को लेकर चिंता फैल गई है, क्योंकि इस अत्याधुनिक रूसी विमान में अति संवेदनशील हथियारों की तैनाती होती है।

एसयू-34 विमान की विशेषता

रूसी बमवर्षक विमान एसयू-34 दो इंजनों वाला सुपरसोनिक बमवर्षक विमान है। इस विमान से परमाणु हथियार का हमला भी किया जा सकता है। यह तेज गति से लंबी दूरी तय कर हमला करने में सक्षम है। इसीलिए इस विमान में सामान्य लड़ाकू विमानों से काफी ज्यादा ईंधन भरा जाता है। इसे रूसी वायुसेना के सर्वोत्कृष्ट विमानों में से एक माना जाता है। यूक्रेन युद्ध के दौरान युद्ध मैदान से दूर रूसी लड़ाकू विमानों की दुर्घटना की यह दसवीं घटना है।

यह भी पढ़ें- रूस से जंग के बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने किया ट्वीट, कहा बदल रही है रंगत, हम जीत कर ही मानेंगे

Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन पर फिर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, कई लोगों की मौत