Ukraine Russia War: यूक्रेन ने जाल में फंसा रूस के सबसे शक्तिशाली रडार विमान को मार गिराया, हैरत में पड़ी रूसी सेना
रूस और यूक्रेन के बीच लड़ी जा रही जंग को लगभग दो साल हो गए हैं मगर आज भी यह युद्ध जारी है। शह और मात की इस जंग में रूस यूक्रेन पर आए दिन ताबड़तोड़ मिसाइल हमले करता है तो वहीं यूक्रेन भी पलटवार कर रूस को तेज झटके देता रहता है। यूक्रेनी वायु सेना ने रूसी वायु सेना के बहुत ही दुर्लभ विमान ए-50 को मार गियारा है।
डिजिटल डेस्क, मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच लड़ी जा रही जंग को लगभग दो साल हो गए हैं, मगर आज भी यह युद्ध अनवरत जारी है। शह और मात की इस जंग में रूस यूक्रेन पर आए दिन ताबड़तोड़ मिसाइल हमले करता है, तो वहीं यूक्रेन भी पलटवार कर रूस को तेज झटके देता रहता है।
ऐसा ही कुछ बीते रविवार को हुआ जब यूक्रेनी वायु सेना ने रूसी वायु सेना के बहुत ही दुर्लभ विमान ए-50 को मार गियारा, जो रूस का दुर्लभ निगरानी विमान है। यह रडार विमान रूसी वायु सेना का दुर्लभ हथियार है।
हमले में रूस के अधिकारियों सहित 15 लोगों की मौत
इस हमले में विमान में सवार सेना के अधिकारियों सहित सभी 15 लोगों की मौत हो गई। इसी हमले में एक रूसी इल्यूशिन आईएल-22 कमांड विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले के बाद यूक्रेनी वायु सेना ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'ये किसने किया?' हालांकि, यूक्रेन ने चार इंजन वाले रूस के A-50 विमान के टॉप पर लगे रडार से कैसे मार गिराया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है।The Ukrainian Air Forces destroyed the enemy A-50 long-range radar detection and control aircraft, worth $330 million, and the Il-22 enemy air control center.
— Defense of Ukraine (@DefenceU) January 15, 2024
Great job, warriors!
Ukraine will win! pic.twitter.com/kzJYhQwJ4U
ए-50 को मारने के पीछे हो सकती हैं ये मिसाइलें
मगर, संभावना जताई जा रही है कि रूस के विमान ए-50 को यूक्रेनी वायु सेना की 90 मील दूरी की पैट्रियट पीएसी-2 वायु-रक्षा मिसाइल या छोटी दूरी की पैट्रियट PAC-3s या S-300s मिसाइलों ने मार गिराया है।