Move to Jagran APP

US Russia News: सीमा पर नजर आए दो अमेरिकी B-1B हैवी बॉम्बर को रूसी फाइटर जेट्स ने खदेड़ा

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया किकि हाल के हफ्तों में रूस द्वारा नियमित रूप से इसी तरह की मुठभेड़ों की सूचना दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि उसने जब उसने अपने लड़ाकू विमानों Su-37 को तैनात किय तो अमेरिकी बमवर्षक विमान और ड्रोन रूसी सीमा से दूर चले गए।

By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 25 Oct 2023 02:05 AM (IST)
Hero Image
B-1B हैवी बॉम्बर को रूसी फाइटर जेट्स ने खदेड़ा
रॉयटर्स, रूस। अमेरिका और रूस के बीच फिर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। रूस ने मंगलवार को उत्तरी और दक्षिणी सीमाओं के पास पहुंचे दो अमेरिकी बमवर्षकों और एक ड्रोन को रोकने के लिए लड़ाकू विमानों को तैनात किया।

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार दो अमेरिकी B-1B बमवर्षक विमान बाल्टिक सागर की सीमा के पास पहुंचे और एक ग्लोबल हॉक ड्रोन काला सागर की सीमा के पास पहुंचा।

मंत्रालय ने कहा कि उसने जब उसने अपने लड़ाकू विमानों Su-37 को तैनात किय तो अमेरिकी बमवर्षक विमान और ड्रोन रूसी सीमा से दूर चले गए। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया किकि हाल के हफ्तों में रूस द्वारा नियमित रूप से इसी तरह की मुठभेड़ों की सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine: रूस के ड्रोन हमले को विफल करने का यूक्रेन का दावा, ओडेसा के गोदाम को पहुंचा नुकसान