नहीं रही दुनिया की सबसे मोटी बिल्ली क्रोशिक, फैन्स हुए दुखी; कैंसर बना मौत का कारण
दुनिया की सबसे मोटी बिल्ली क्रम्ब्स (रूसी नाम क्रोशिक) अब इस दुनिया में नहीं रही। वह 13 साल की थी। वह कुछ दिन पहले ही एक फैट कैंप में शामिल हुई थी। वहीं सोशल मीडिया पर क्रम्ब्स की तस्वीरें काफी वायरल है। रिपोर्टों में कहा गया है कि एक फैट कैंप में शामिल होने के कुछ हफ्तों के बाद ही बिल्ली की मौत हो गई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मोटी बिल्ली क्रम्ब्स (रूसी नाम क्रोशिक) अब इस दुनिया में नहीं रही। वह 13 साल की थी। वह कुछ दिन पहले ही एक फैट कैंप में शामिल हुई थी। वहीं, सोशल मीडिया पर क्रम्ब्स की तस्वीरें काफी वायरल हैं, क्रम्ब्स की मौत ने दुनियाभर के बिल्ली प्रेमियों को दुखी कर दिया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि एक फैट कैंप में शामिल होने के कुछ हफ्तों के बाद ही बिल्ली की मौत हो गई।
डाइट प्लान के बाद यह बिल्ली वायरल हो गई थी
रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रैप, सूप, व्हिस्की और बिस्कुट खिलाए जाने के बाद बिल्ली का वजन 17 किलोग्राम का हो गया था। हालांकि उसका वजन करने को लेकर इलाज एक अस्पताल में चल रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद उसका वजन सात पाउंड कम हो गया था। वहीं, डॉक्टरों द्वारा क्रोशिक के लिए दिए गए डाइट प्लान के बाद यह बिल्ली वायरल हो गई थी।
कैंसर के ट्यूमर बढ़ रहे थे जिनका पता नहीं चल पाया
वहीं, जब इलाज चल रहा था तभी बिल्ली को अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगीं और शनिवार को उसकी मौत हो गई। पशु चिकित्सकों ने बताया कि बिल्ली के अंदरूनी अंगों पर कैंसर के ट्यूमर बढ़ रहे थे, जिनका पता नहीं चल पाया क्योंकि बिल्ली के शरीर में चर्बी की परतें बहुत गहरी थीं।ट्यूमर के कारण उसके अंग खराब हो गए थे
डॉक्टरों ने बताया कि वह चल फिर भी नहीं पा रही थी क्योंकि ट्यूमर के कारण उसके अंग खराब हो गए थे। क्रम्ब्स का इलाज करने वाले बिल्ली अस्पताल के मालिक मोरे ने कहा कि ट्यूमर की वजह से बिल्ली के कई अंग काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि बिल्लियां अपनी बीमारी छिपाती हैं और हमेशा आखिर में उनकी बीमारी का पता चलता है। उन्होंने कहा कि क्रोशिक को सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं थी, पाचन संबंधी कोई समस्या नहीं थी।
उन्होंने कहा कि हमने उसका अल्ट्रासाउंड नहीं किया था लेकिन हम लगातार उसके स्वास्थ्य पर नजर रखते थे, क्योंकि हम जानते थे कि अतिरिक्त वजन अपने आप नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि बिल्ली की मौत से कुछ सप्ताह पहले तक उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे थे।
क्रोशिक को दुनियाभर के लोग काफी पसंद करते थे
उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि हमें इसके बारे में पहले पता नहीं था, हम मदद नहीं कर सके। यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है, क्योंकि क्रोशिक सभी के लिए आशा का प्रतीक थी, उसको दुनियाभर के लोग काफी पसंद करते थे। उन्होने कहा कि हम वास्तव में केवल अच्छी खबरें ही प्रकाशित करना चाहते थे। इसके बारे में बात करना वास्तव में दर्दनाक है।