'खून के गले लग रहे सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता' PM मोदी और पुतिन की मुलाकात पर फूटा जेलेंस्की का गुस्सा; कह दी ये बात
पीएम मोदी की रूस यात्रा पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Zelensky) ने आपत्ति जाहिर की है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का वहां जाकर दुनिया के सबसे बड़े अपराधी के साथ गले मिलना बहुत ही दुखद है। रूस-यूक्रेन के बीच पहली बार पीएम मोदी रूस की यात्रा पर हैं।
डिजिटल डेस्क, मॉस्को। पीएम नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय यात्रा पर हैं।रविवार शाम उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गर्मजोशी से मुलाकात की। वहीं, 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच बैठक है। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पहली बार पीएम मोदी रूस की यात्रा पर हैं।
हालांकि, पीएम मोदी की ये यात्रा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Zelensky) को रास नहीं आई है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा,"ऐसे समय में जब रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है तब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का वहां जाकर दुनिया के सबसे बड़े अपराधी के साथ गले मिलना बहुत ही दुखद है।