Move to Jagran APP

अभिनेता डेनिएल क्रैग और पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर को किया गया नाइटहुड से सम्मानित

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड से सम्मानित किया है। इस सम्मान के बाद पूर्व प्रधानमंत्री सर टोनी बन गए। उन्हें आर्डर आफ दी ग्रेटर का मानद बनाया गया है। यह इंग्लैंड का सबसे पुराना और सबसे वरिष्ठ सम्मान है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Sat, 01 Jan 2022 11:22 PM (IST)
Hero Image
जेम्स बांड की भूमिका निभाने वाले अभिनेता डेनिएल क्रैग और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर
लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड से सम्मानित किया है। इस सम्मान के बाद पूर्व प्रधानमंत्री सर टोनी बन गए। उन्हें आर्डर आफ दी ग्रेटर का मानद बनाया गया है। यह इंग्लैंड का सबसे पुराना और सबसे वरिष्ठ सम्मान है जो सम्राट की निजी इच्छा से दिया जाता है। 1348 में स्थापित सम्मान को महत्वपूर्ण लोक सेवा के रूप में जाना जाता है। 1997 से 2007 के बीच 10 वर्षो तक लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री रह चुके ब्लेयर ने कहा, 'यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं उन सभी को जिन्होंने राजनीति, लोक सेवा और हमारे समाज के सभी हिस्सों में मेरे साथ सेवाएं दी हैं, उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा।'

सम्मानित होने वाली अन्य हस्तियों में फिल्मों में काल्पनिक पात्र जेम्स बांड की भूमिका निभाने वाले अभिनेता डेनिएल क्रैग, कैमिला, किशोर टेनिस स्टार एम्मा राडुकानु, हाउस आफ लार्ड की सदस्य बारोनेस वालेरिए अमोस और भारतवंशी अभिनेता नितिन गानात्रा शामिल हैं। महामारी के लिए ब्रिटेन का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिकों और चिकित्सा प्रमुख इंग्लैंड के उप चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी और जोनाथन वैन-टैम को भी नाइटहुड से सम्मानित किया गया।

करीब 50 भारतवंशी पेशेवरों, उद्यमियों को किया गया सम्मानित

शिक्षाविद कक्कर समेत 50 भारतवंशी केबीई से सम्मानित भारतवंशी ब्रिटिश शिक्षाविद एवं हाउस आफ लार्ड के प्रमुख सदस्य अजय कुमार कक्कर को आर्डर आफ दि ब्रिटिश अंपायर (केबीई) के नाइट कमांडर से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों के करीब 50 भारतवंशी पेशेवरों, उद्यमियों को सम्मानित किया गया है। इस साल ब्रिटेन में सम्मानित होने वाली की लिस्ट में 1,200 से अधिक लोगों को मान्यता दी गई, जिनमें वैज्ञानिक, अभिनेता, राजनेता, ओलंपिक एथलीट और चैरिटी के लिए धन जुटाने के लिए काम करने वाले लोग शामिल हैं।

जेम्स बांड के रूप में मशहूर हुए अभिनेता डेनिएल क्रैग

नो टाइम टू डाई बॉन्ड सीरीज़ की 25वीं फिल्म थी और जेम्स बॉन्ड के रोल में डैनियल क्रेग की आखिरी। इस सीरीज में डैनियल क्रैग की एंट्री 2006 की फ़िल्म रायॅल कैसीनो से हुई थी। इसके बाद से डैनियल ही जेम्स बॉन्ड बनते आ रहे थे। 2008 में क्वांटम ऑफ़ सोलेस, 2012 में स्काईफॉल और 2015 में स्पेक्ट्रे में डैनियल बॉन्ड बने। नो टाइम टू डाई की कहानी स्पेक्ट्रे के कई साल बाद के समय में दिखायी गई।