सवालों के घेरे में बीबीसी अध्यक्ष, सांसदों ने बोरिस जॉनसन ऋण मामले में लगाए गंभीर आरोप
बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प सवालों के घेरे में हैं। उन पर ब्रिटेन के सांसदों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉनसन के दूर के चचेरे भाई ब्लाइथ ने उनको 800000 पाउंड (964640 डॉलर) तक का उधार दिया था। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 13 Feb 2023 06:16 AM (IST)
लंदन, रायटर। सांसदों की एक समिति ने रविवार को कहा कि बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प ने पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए ऋण की सुविधा में अपनी भागीदारी की घोषणा करने में विफल होने के कुछ ही समय पहले 'निर्णय की महत्वपूर्ण त्रुटियां' कीं।
800 हजार पाउंड का दिया उधार
गोल्डमैन सैक्स के एक पूर्व बैंकर, शार्प ने कहा है कि उसने 2020 के अंत में एक सरकारी अधिकारी से जॉनसन की मदद करने वाले एक पुराने दोस्त सैम बेलीथ का परिचय कराया, लेकिन उसकी भागीदारी आगे नहीं बढ़ी। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लाइथ, जो जॉनसन के दूर के चचेरे भाई हैं, ने पूर्व प्रधानमंत्री को 800,000 पाउंड (964,640 डॉलर) तक उधार दिया था।
यह भी पढ़ें: महारानी द्वारा सम्मानित भारतीय शख्स को लंदन में करना पड़ रहा निर्वासन का सामना, समर्थन में आए लोग
शार्प ने मंगलवार को समिति के सामने पेश होने पर कहा कि वे ऋण देने या गारंटी या किसी वित्तपोषण की व्यवस्था करने में शामिल नहीं थे। उन्होंने कहा कि बेलीथ के लिए परिचय मांगने के बाद उन्होंने हितों के किसी भी टकराव से बचने के लिए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के साथ इस मामले में और कुछ नहीं करने पर सहमति व्यक्त की थी।
शार्प के निर्णय पर उठे सवाल
क्रॉस-पार्टी संसदीय समिति ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान मामले के बारे में इसे या नियुक्ति पैनल को नहीं बताने का शार्प का निर्णय ऐसी सार्वजनिक नियुक्तियों के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों से अपेक्षित मानकों का उल्लंघन था।कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष डेमियन ग्रीन ने कहा, "निर्णय की इतनी महत्वपूर्ण त्रुटि का मतलब है कि बीबीसी अध्यक्ष की भूमिका के लिए उनकी उपयुक्तता पर शासन करने की आवश्यकता होने पर हम तथ्यों के पूर्ण कब्जे में नहीं थे।"