Move to Jagran APP

Britain: ब्रिटेन में शरण लेने वाले 200 लोग लापता, 16 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल

ब्रिटेन सरकार ने कहा कि ब्रिटेन में अस्थायी होटल आवास में शरण लेने वाले दो सौ लोग लापता हैं जिनमें 16 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि पिछले दो सालों में इंग्लैंड में आने वाले शरणार्थियों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 25 Jan 2023 12:11 AM (IST)
Hero Image
Britain: ब्रिटेन में शरण लेने वाले 200 लोग लापता (फोटो रायटर)
लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन सरकार ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन में अस्थायी होटल आवास में शरण लेने वाले दो सौ बच्चे लापता हैं, जिनमें से कुछ बच्चों की उम्र 16 साल से कम हैं। दरअसल, अप्रवासन को लेकर ऋषि सुनक की सरकार दो मोर्चों पर दबाव में है। आलोचकों कहते हैं कि वह छोटी नावों में आने वाले प्रवासियों से ब्रिटेन की सीमाओं की रक्षा करने में विफल रहे हैं और सरकार ब्रिटेन आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है।

200 लापता बच्चों में कई की उम्र कम

आव्रजन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक को ग्रीन पार्टी के एक सदस्य ने लापता बच्चों की मीडिया रिपोर्टों को समझाने के लिए मंगलवार को संसद में बुलाया था। जेनरिक ने कहा कि 200 लापता बच्चों में से 13 की उम्र 16 साल से कम है। जिनमें से लगभग 88 फीसद लापता बच्चे अल्बानिया से आए थे। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की सुरक्षा के लिए अपने दायित्वों को पूरा कर रही है।

जेनरिक ने संसद को दी जानकारी

जेनरिक ने संसद को बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों की होटलों में और बाहर आने-जाने की निगरानी की जाती है। किसी भी संगठित गतिविधियों में भाग लेने पर उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास इन शरण लेने वाले बच्चों को हिरासत में लेने की कोई शक्ति नहीं है।

दो सालों में दोगुनी हुई शरणार्थियों की संख्या

बता दें कि पिछले दो सालों में चैनल के पार इंग्लैंड में आने वाले शरणार्थियों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है, सरकारी आंकड़े बताते हैं कि इस मार्ग से आने वाले लोगों की संख्या अल्बानियाई लोगों में सबसे अधिक है। पिछले साल मंत्रियों पर खराब रहन-सहन की स्थिति और प्रवासी होल्डिंग केंद्र में भीड़-भाड़ के कारण दबाव था और उन्हें अधिकार समूहों और सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिक संघ से कानूनी कार्रवाई के खतरों का सामना करना पड़ा था।

अमेरिका में नए रोजगार को तरस रहे हजारों भारतीय IT Professional, नवंबर से अब तक दो लाख से ज्यादा की गई नौकरी

'बालाकोट स्ट्राइक के बाद परमाणु युद्ध की कगार पर थे भारत-पाक', US के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो का दावा