ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी डार्क वेब पर तलाश रही जासूस, होनी चाहिए यह खासियत
ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआइ6 ने एक नया डार्क वेब पोर्टल लांच किया है जिस पर दुनियाभर के जासूसों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए एमआइ6 के नए सुरक्षित मेसेज प्लेटफार्म- साइलेंट कूरियर- का इस्तेमाल किया जाएगा। ब्रिटेक के विदेश राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि हमारा लक्ष्य रूस और अन्य देशों में जासूसों की भर्तियां करना है।

पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआइ6 ने एक नया डार्क वेब पोर्टल लांच किया है, जिस पर दुनियाभर के जासूसों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए एमआइ6 के नए सुरक्षित मेसेज प्लेटफार्म- साइलेंट कूरियर- का इस्तेमाल किया जाएगा।
यूट्यूब चैनल पर मिलेंगे डार्क वेब तक पहुंचने के निर्देश
ब्रिटेक के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि हमारा लक्ष्य रूस और अन्य देशों में जासूसों की भर्तियां करना है। इसके लिए हम डार्क वेब की गुमनामी का इस्तेमाल करेंगे। इस पोर्टल तक पहुंचने के लिए निर्देश एमआइ6 के सत्यापित यूट्यूब चैनल पर सार्वजनिक उपलब्ध होंगे।
विदेश सचिव यवेट कूपर ने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया बदल रही है और हमारे सामने मौजूद खतरे बढ़ रहे हैं, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ब्रिटेन हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वियों से एक कदम आगे रहे।
साइलेंट कूरियर मेसेजिंग सर्विस के भेज सकेंगे गोपनीय जानकारी
साइलेंट कूरियर प्लेटफार्म विश्व में कहीं भी आतंकवाद या शत्रुतापूर्ण खुफिया गतिविधि से संबंधित संवेदनशील जानकारी तक पहुंच रखने वाले किसी भी व्यक्ति को सुरक्षित रूप से यूके से संपर्क करने और अपनी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।
एमआइ6 ने नए डार्क वेब पोर्टल तक पहुंचने वाले लोगों को सलाह दी है कि वे भरोसेमंद वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) और ऐसे उपकरणों का उपयोग करें जो उनसे लिंक न हों, ताकि किसी भी तरह के जोखिम से बच सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।