Move to Jagran APP

ये कैसी लत! Tinder ऐप पर एक दिन में 500 प्रोफाइल करता था स्वाइप; अब लेनी पड़ रही थेरेपी

आज की जनरेशन के लिए डेटिंग एप्लिकेशन सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला टूल बन गया है। आकंड़ों से पता चलता है कि यूजर्स इस ऐप के आदी हो गए हैं। अच्छे मैच की तलाश में अक्सर इन युवाओं का समय बाएं और दाएं स्वाइप करने में ही निकल जाता है।यहीं लत एक ब्रिटिश शख्स को लग गई है जो एक दिन में 500 टिंडर प्रोफाइल को स्वाइप कर देता है।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 26 Feb 2024 05:37 PM (IST)
Hero Image
Tinder ऐप पर एक दिन में 500 प्रोफाइल करता था स्वाइप (Image: Representative)
डिजिटल डेस्क, लंदन। Excessive Use Of Tinder: आज की जनरेशन के लिए डेटिंग एप्लिकेशन सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला टूल बन गया है। स्ट्रेंजर्स से बातचीत करने, उनसे मिलने और रिश्ते में आने के लिए यह टूल एक शानदार तरीका है। आपने टिंडर ऐप का तो नाम सुना होगा, यह सबसे लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स में से एक माना जाता है। इसमें लाखों यूजर्स है।

हाल के आकंड़ों से पता चलता है कि यूजर्स इस ऐप के आदी हो गए हैं। एक अच्छे मैच की तलाश में अक्सर इन युवाओं का समय बाएं और दाएं स्वाइप करने में ही निकल जाता है। यहीं लत एक ब्रिटिश शख्स को लग गई है जो एक दिन में 500 टिंडर प्रोफाइल को स्वाइप कर देता है। वह अब अपनी इस आदत को छुड़ाने के लिए थेरेपी की मदद ले रहा है।

Tinder ऐप पर निर्भर था शख्स का मूड

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय एड टर्नर को पहले यह देखकर बहुत अच्छा लगता था कि उसकी प्रोफाइल को कई महिलाओं द्वारा लाइक किया जाता था। हालांकि, उन्होंने इन महिलाओं से मिलने की कोई भी इच्छा नहीं जताई। दिलचस्प बात यह है कि उनकी भावना महिलाओं द्वारा उसकी टिंडर प्रोफाइल पर दिए गए रिएक्शन पर निर्भर करता था। जब महिलाएं एड के मैसेज का जवाब नहीं देती थी तो वह काफी निराश महसूस करता था।

लत के कारण यह भी किया डाउनलोड

एड ने स्वीकार किया कि उसकी भावना अब टिंडर ऐप पर निर्भर करती है। अपनी इस लत के कारण एड ने न केवल टिंडर बल्कि हिंज और बंबल पर भी अपना अकाउंट बनाया हुआ है। एड ने बताया कि वह हर किसी को राइट स्वाइप करते थे और पूरी तरह इस लत में डूब गए थे। वह अपना सारा समय इसी में लगाते थे जिससे वह अपना पूरा होश खो बैठे थे। उनका मूड इस ऐप के कारण बहुत प्रभावित रहता था।

रिश्ते में रहते हुए करता था टिंडर का इस्तेमाल

टिंडर पर किसी व्यक्ति से मिलने और उसके साथ रिश्ते में होने के बावजूद, एड की लत खत्म नहीं हुई। एड ने बताया कि वह जब रिलेशन में था तब वह किसी भी टिंडर महिलाओं से बात नहीं करता था, लेकिन इससे मूझपर प्रभाव पड़ता था। एड ने रिश्ता खत्म होने के बाद थेरेपी लेने का विचार किया। बता दें कि एड डिप्रेशन और बॉर्डरलाइन व्यक्तित्व विकार (borderline personality disorder) से पीड़ित हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने अब डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: गुजराती परिवार की मौत मामले में भारतवंशी शिकागो से गिरफ्तार, 28 फरवरी को कोर्ट में किया जाएगा पेश

यह भी पढ़ें: Alexei Navalny Death: नवलनी की मौत पर आस्ट्रेलिया ने रूसी जेल अधिकारियों पर लगाया बैन, बताया ये गंभीर कारण