कुछ इस तरह ब्रिटिश मीडिया ने किया सुनक का स्वागत, किसी ने 'नया सवेरा' तो किसी ने बताया 'लोकतंत्र की मौत'
ब्रिटिश मीडिया ने ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने का स्वागत करते हुए सवाल भी उठाए हैं। कुछ समाचार पत्रों ने सुनक के प्रधानमंत्री बनने को ब्रिटेन के लिए नया सवेरा करार दिया है तो कुछ ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में उनकी जीत पर सवाल भी उठाए हैं।
डेली मेल ने ब्रिटेन के लिए नया सवेरा शीर्षक से सुनक की खबर दी है। सबहेडिंग में उसने कहा है कि ऋषि सुनक हमारे सबसे युवा माडर्न प्रधानमंत्री बने हैं और एशियाई मूल के भी पहले पीएम हैं। ऋषि सुनक की जीत पर डेली मेल ने उन्हें युवा बताया और लिखा, 'A new dawn for Britain' यानी कि ब्रिटेन के लिए एक नया युग का आरंभ।Guardian front page, Tuesday 25 October 2022: Unite or die – Sunak's warning to Tory MPs pic.twitter.com/xHoYCB9w2c
— The Guardian (@guardian) October 24, 2022
Tuesday’s @DailyMailUK #MailFrontPages pic.twitter.com/nHflc8mTv6
— Daily Mail U.K. (@DailyMailUK) October 24, 2022
द मिरर ने सुनक के चुनाव पर सवाल किया है। सुनक को गैर निर्वाचित प्रधानमंत्री करार देते हुए अखबार ने उनसे पूछा है कि उनके लिए किसने मतदान किया है। द मिरर ने लिखा, 'Who voted for you?' यानी कि आपको किसने मतदान किया है। साथ ही लिखा 'हमारे बिना चुने हुए प्रधानमंत्री'On tomorrow's front page: Tory MPs turn to Star Wars fan Rishi Sunak as ‘new hope’ without a single vote being casthttps://t.co/rqZpb5qPju pic.twitter.com/OsXEMvRBce
— The Sun (@TheSun) October 24, 2022
Tuesday's front page - Our new unelected PM #TomorrowsPapersToday https://t.co/WUjJAwmV0k pic.twitter.com/10aZGhZz0I
— The Mirror (@DailyMirror) October 24, 2022
ये भी पढ़ें: ऋषि सुनक ने मंत्रिमंडल के गठन पर शुरू किया काम, जानें कौन हुआ अंदर और कौन बाहरये भी पढ़ें: सिर्फ सात साल में सांसद से प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक, कोरोना संकट के दौरान मजबूत नेता के तौर पर उभरे थेTomorrow's front page leads on Rishi Sunak becoming Prime Minister without a vote - and ruling out a general election.#scotpapers #tomorrowspaperstoday @hendopolis pic.twitter.com/lKnHCCMJau
— The Daily Record (@Daily_Record) October 24, 2022