भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश मंत्री को दी गई जलवायु शिखर सम्मेलन की पूरी जिम्मेदारी
भारतीय मूल के ब्रिटिश मंत्रियों में से एक आलोक शर्मा को ग्लासगो में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन की पूरी जिम्मेदारी दी गई है। अपनी नई भूमिका पर ध्यान देने के लिए उन्होंने पीएम बोरिस जॉनसन की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।
By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Sat, 09 Jan 2021 08:30 PM (IST)
लंदन, प्रेट्र। भारतीय मूल के ब्रिटिश मंत्रियों में से एक आलोक शर्मा को ग्लासगो में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन की पूरी जिम्मेदारी दी गई है। अपनी नई भूमिका पर ध्यान देने के लिए उन्होंने शुक्रवार को पीएम बोरिस जॉनसन की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।
जलवायु शिखर सम्मेलन में भारत समेत 200 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा आगरा में पैदा हुए आलोक शर्मा अभी तक दोहरी भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब वह पूरी तरह शिखर सम्मेलन को सफल बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। इस सम्मेलन में भारत सहित 200 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
आलोक शर्मा ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करना हैआलोक शर्मा ने कहा, 'हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौती जलवायु परिवर्तन है और हमें वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करने के लिए मिलकर काम करना होगा।'
आलोक ने कहा- मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन जैसे जरूरी काम के लिए मुझे चुनाब्रिटेन की अध्यक्षता वाले नवंबर में होने वाले इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से हमारे पास दुनियाभर के दोस्तों और भागीदारों के साथ मिलकर काम करने का एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन जैसे जरूरी काम के लिए मुझे चुना है।'