Move to Jagran APP

अब दुनिया देखेगी पूर्व ब्रिटेश PM बोरिस जॉनसन का नया अवतार, TV चैनल में करेंगे प्रोग्राम होस्ट

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन अब टेलीविजन में प्रस्तोता और पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। डेली मेल अखबार में वे पहले से ही स्तंभकार के तौर पर काम कर रहे हैं। बोरिस जानसन ने शुक्रवार को बताया कि वे टेलीविजन स्टेशन जीबी न्यूज ज्वाइन करेंगे। बोरिस जानसन ने एक्स पर कहा कि मैं नए टीवी चैनल पर रूस चीन यूक्रेन में चल रहे युद्ध से लेकर हर चीज पर अपनी बात रखने जा रहा हूं।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 28 Oct 2023 07:20 AM (IST)
Hero Image
अब खबरे सुनाएंगे पूर्व पीएम बोरिस जानसन (फाइल फोटो)
लंदन, रायटर्स। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन अब टेलीविजन में प्रस्तोता और पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। डेली मेल अखबार में वे पहले से ही स्तंभकार के तौर पर काम कर रहे हैं। बोरिस जानसन ने शुक्रवार को बताया कि वे टेलीविजन स्टेशन जीबी न्यूज ज्वाइन करेंगे।

जीबी न्यूज के मुताबिक जानसन 2024 की शुरुआत से प्रस्तोता, पोग्राम मेकर और टिप्पणीकार के तौर पर काम शुरू करेंगे और ब्रिटेन व अमेरिका के अगले चुनाव को कवर करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

बोरिस जानसन ने एक्स पर कहा कि मैं नए टीवी चैनल पर रूस, चीन, यूक्रेन में चल रहे युद्ध से लेकर हर चीज पर अपनी बात रखने जा रहा हूं। जीबी न्यूज 2021 में लांच हुआ है। टीवी चैनल समाचार, राय और विश्लेषण के लिए जाना जाता है और ये दूसरे ब्रिटिश ब्राडकास्टर्स के बजाए अमेरिका के नेटवर्क जैसे फाक्स न्यूज की तरह है।