बोरिस जानसन के पांच करीबी सहयोगियों ने दिया इस्तीफा, मुश्किल दौर से गुजर रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
इससे पहले जानसन के दूरगामी नीतियों के प्रमुख मुनीरा मिर्जा चीफ आफ स्टाफ डान रोजेनफील्ड प्रधान निजी सचिव मार्टिन रेनाल्ड और संचार निदेशक जैक डोएल ने गुरुवार को कुछ ही घंटों के अंतराल पर इस्तीफा दे दिया था।
By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 10:16 PM (IST)
लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन की सरकार के और पांच करीबियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दस डाउनिंग स्ट्रीट में हुई पार्टी के बाद उठे विवाद के चलते पीएम जानसन की स्थिति खराब होती जा रही है। इस मामले को लेकर इस्तीफों का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।
सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री की एक और सलाहकार एलेना नारोजेंस्की ने भी इस्तीफा दे दिया। इससे पहले जानसन के दूरगामी नीतियों के प्रमुख मुनीरा मिर्जा, चीफ आफ स्टाफ डान रोजेनफील्ड, प्रधान निजी सचिव मार्टिन रेनाल्ड और संचार निदेशक जैक डोएल ने गुरुवार को कुछ ही घंटों के अंतराल पर इस्तीफा दे दिया था।
कई दिनों की जांच के बाद यह साफ हुआ है कि कोविड-19 के लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करके आधिकारिक प्रधानमंत्री निवास में कई दिनों तक पार्टियों का दौर चला।
बीबीसी की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार मिर्जा के इस्तीफे के तुरंत बाद डोएल ने अपने इस्तीफे की पुष्टि कर दी। इसके बाद रोजेनफील्ड और रेनाल्ड ने इस्तीफा दे दिया। 57 वर्षीय जानसन के सहयोगियों के सर्वोच्च सहयोगियों ने उन्हें अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।
मिर्जा ने पीएम के झूठे दावे को लेकर तत्काल अपना इस्तीफा सौंपा
इससे उनकी पार्टी में जानसन के नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं। डोएल ने स्टाफ को बताया कि हाल के हफ्तों में उनके परिवार को बुरे वक्त से गुजरना पड़ा है, लेकिन वह दो साल के बाद अपना पद छोड़ने की सोच रखते हैं। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार रोजेनफील्ड ने अपने इस्तीफे की पेशकश सुबह ही कर दी थी, लेकिन वह अपने उत्तराधिकारी की तलाश होने तक पद पर रहेंगे। मिर्जा ने पीएम के झूठे दावे को लेकर तत्काल अपना इस्तीफा सौंप दिया।
मुनीरा मिर्जा का इस्तीफा देना जानसन की बढ़ सकती हैं मुसीबतेंरिपोर्ट्स की माने तो मुनीरा मिर्जा का इस्तीफा देना जानसन की दिक्कतें बढ़ा सकता है। मिर्जा लंबे वक्त से जानसन की सहयोगी रही हैं और एक प्रमुख राजनीतिक खिलाड़ी थी। उन्होंने जानसन को कई बार कई मसलों पर साथ दिया है। इसके कारण अपनी ही पार्टी में कई लोग मिर्जा पर भी सवाल उठाते रहे हैं।