G-20 Summit 2023: पहले भारतवंशी ब्रिटिश पीएम हैं ऋषि सुनक, जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आएंगे भारत
G-20 Summit 2023 भारत में नौ और 10 सितंबर को जी-20 का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें विश्व के दिग्गज नेताओं की बैठके होंगी। इसमें शामिल होने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी भारत आ रहे हैं। ऋषि सुनक खुद भारतवंशी हैं और ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री हैं। उनका भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण रहने वाला हैं।
By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 03 Sep 2023 01:40 AM (IST)
लंदन, ऑनलाइन डेस्क। भारत की अध्यक्षता में जी-20 का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। ये दो दिवसीय शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को होगा। इस सम्मेलन में दुनिया के 20 सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे। इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शामिल होंगे। ऋषि सुनक जी-20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का यह पहला भारत दौरा है। वह ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद पहली बार भारत आएंगे। ये दौरा उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें जी-20 से इतर पीएम मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात हो सकती है। आइए जानते हैं ऋषि सुनक के बारे में।
कौन हैं ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में हुआ। उनके माता पिता भारतीय मूल के हैं। उनके पिता का नाम यशवीर सुनक और माता का नाम उषा सुनक हैं। उनके पिता चिकित्सक थे और उनकी माता एक फार्मेसी में काम करती थीं।ऋषि सुनक का भारत कनेक्शन
ऋषि सुनक के दादा का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब में हुआ था। यहां से उनके दादा पूर्वी अफ्रीका चले गए और वहां से 1960 के दौरान ब्रिटेन में बस गए। इसी वजह से ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और वह भारतवंशी कहलाते हैं।ऋषि सुनक का परिवार
ऋषि सुनक तीन भाई-बहन हैं और वह अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके एक भाई का नाम संजय सुनक हैं, जो एक मनोवैज्ञानिक हैं। उनकी बहन का नाम राखी सुनक हैं, जो विभिन्न कार्यक्रमों में काम करती हैं।