पंजाब की स्थिति पर UK में भारत के उच्चायुक्त का बयान- 'सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ में कोई सच्चाई नहीं'
अमृतपाल मामले को लेकर यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने बयान दिया है। यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 22 Mar 2023 04:14 AM (IST)
लंदन, एजेंसी। वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह मामले को लेकर पंजाब में लगातार कार्रवाई हो रही है। इस बीच अमृतपाल मामले को लेकर यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने बयान दिया है। यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है।
भारतीय उच्चायोग ने जारी किया वीडियो
दरअसल, ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रही कानूनी कार्रवाई के बारे में बात कर रहे थे। दोरईस्वामी ने लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक वीडियो संबोधन में कहा कि ब्रिटेन में यात्रा के लिए स्थिति सामान्य है और यूके सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। मैं यहां यूके में अपने सभी दोस्तों विशेष रूप से पंजाब में रिश्तेदारों वाले भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है।
#WATCH | "No truth to sensationalist lies being spread on social media," India’s High Commissioner to the UK Vikram Doraiswami summarises situation in Punjab
(Source: High Commission of India, London) pic.twitter.com/SmjZVT1Zxh
— ANI (@ANI) March 21, 2023
मुट्ठी भर लोग दुष्प्रचार कर रहे- भारतीय उच्चायुक्त
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त ने कहा आपके पैतृक मातृभूमि की स्थिति वैसी नहीं है, जैसी बताई जा रही है। राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इंटरव्यू के दौरान विस्तृत जानकारी दी है, कृपया इन्हें देखें। विश्वास नहीं होता कि मुट्ठी भर लोग दुष्प्रचार करते हैं।वारिस पंजाब दे के खिलाफ पंजाब में हो रही है कार्रवाई
बता दें कि खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए राज्य पुलिस ने अभियान चलाया है। पंजाब पुलिस ने शनिवार को बताया कि राज्य के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। पिछले महीने अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर अमृतपाल के समर्थकों की पुलिसकर्मियों से झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है।