ब्रिटेन में भारतवंशी चिकित्सक पर लगा 1.41 करोड़ का जुर्माना, साल 2018 में स्कूल की छात्रा को टक्कर मारने का था आरोप
ब्रिटेन की अदालत ने भारतवंशी चिकित्सक को स्कूल की छात्रा को हर्जाने के रूप में तकरीबन 1.41 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है। भारतवंशी चिकित्सक पर वर्ष 2018 में स्कूल की छात्रा को टक्कर मारने का आरोप है। हादसे में छात्रा को गंभीर चोटें आईं थी। जनवरी 2018 में चिकित्सक डा. शांति चंद्रन आक्सफोर्डशायर के बिसेस्टर में ब¨कघम रोड पर अपनी कार से ब¨कघमशायर जा रही थीं।
पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन की अदालत ने भारतवंशी चिकित्सक को स्कूल की छात्रा को हर्जाने के रूप में तकरीबन 1.41 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है। भारतवंशी चिकित्सक पर वर्ष 2018 में स्कूल की छात्रा को टक्कर मारने का आरोप है। हादसे में छात्रा को गंभीर चोटें आईं थी।
जनवरी 2018 में चिकित्सक डा. शांति चंद्रन आक्सफोर्डशायर के बिसेस्टर में ब¨कघम रोड पर अपनी कार से ब¨कघमशायर जा रही थीं। तभी उनकी कार 12 वर्षीय स्कूल की छात्रा से टकरा गई। हादसे के बाद छात्रा तकरीबन 11 मीटर दूरी पर जाकर गिरी और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।