Move to Jagran APP

UK: नकली बंदूक दिखाकर लंदन के डाकघर में की लूटपाट, 41 वर्षीय भारतवंशी गिरफ्तार; 6 मई को कोर्ट में होगी पेशी

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक डाकघर में नकली बंदूक दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में एक भारतवंशी को गिरफ्तार किया गया है । मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि जासूसों की सहायता से उसकी पहचान की गई और राजविंदर को गुरुवार को हाउंस्लो स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया । लूटपाट और नकली बंदूक रखने के आरोप में राजविंदर को शनिवार को यूएक्सब्रिज मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 08 Apr 2024 06:55 PM (IST)
Hero Image
नकली बंदूक दिखाकर लंदन के डाकघर में की लूटपाट (Image: Jagran)
पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक डाकघर में नकली बंदूक दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में एक भारतवंशी को गिरफ्तार किया गया है। स्काटलैंड यार्ड ने सोमवार को बताया कि 41 वर्षीय राजविंदर काहलोन ने एक अप्रैल को पश्चिम लंदन के हाउंस्लो इलाके के डाकघर में प्रवेश किया। वहां के दो कर्मचारियों को नकली बंदूक दिखाकर भयभीत किया और बड़ी नकद राशि लूटकर भाग निकला।

ऐसे की गई पहचान

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि जासूसों की सहायता से उसकी पहचान की गई और राजविंदर को गुरुवार को हाउंस्लो स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। लूटपाट और नकली बंदूक रखने के आरोप में राजविंदर को शनिवार को यूएक्सब्रिज मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। वह अभी हिरासत में है और छह मई को इस्लेवर्थ क्राउन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रूसी दावे को यूक्रेन ने साफ नकारा, परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर ड्रोन हमले को लेकर UN की एजेंसी ने किया सब क्लियर

यह भी पढ़ें: Taiwan News: ताइवान पर चीन की बुरी नजर, समुद्र सीमा के पास फिर मंडराए चीनी नौसैनिक जहाज