Move to Jagran APP

UK Political Crisis: भारतीय मूल के ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय, जानें उनसे जुड़े 10 बड़े अपडेट्स

ब्रिटेन में पीएम पद की रेस से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के हटने के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे बने ऋषि सुनक से जुड़ी 10 अपडेट्स-

By Devshanker ChovdharyEdited By: Updated: Mon, 24 Oct 2022 05:01 PM (IST)
Hero Image
भारतीय मूल के ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय, जानें उनसे जुड़ी 10 बड़ी अपडेट्स।
लंदन, आनलाइन डेस्क। ब्रिटेन में पीएम पद की रेस से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के हटने के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि उनके सामने अन्य दावेदार के रूप में पेनी मोर्डंट हैं, लेकिन वह पीएम पद का चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक संख्या हासिल करने से फिलहाल दूर हैं। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री रह चुके सुनक ने रविवार को पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान किया था।

प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे बने ऋषि सुनक से जुड़ी 10 बड़ी अपडेट्स-

  • भारतीय मूल के ऋषि सुनक को संसद के 142 सदस्यों का समर्थन मिला है। जबकि प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम 100 सदस्यों का समर्थन होना आवश्यक है। बता दें कि लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन में पीएम पद के लिए टोरी सदस्यों ने फिर से चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया।
  • ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री रह चुके सुनक ने अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, 'मैं देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं। अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं।'
  • छुट्टी से वापस लौटे बोरिस जॉनसन ने सबको चौंकाते हुए पीएम पद की रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह नेतृत्व करने में सक्षम नहीं होंगे। इसके बाद, सब आश्चर्यचकित रह गए। वहीं जॉनसन के इस फैसले से सुनक की दावेदारी काफी मजबूत हो गई।
  • बता दें कि 58 वर्षीय बोरिश जॉनसन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन वह राष्ट्र हित में ऋषि सुनक औ पेनी मोर्डंट को मनाने में सफल नहीं हो पाए। वह उन दोनों के एकजुट नहीं कर सकें। जॉनसन ने रविवार देर रात कहा, 'मैं मानता हूं कि मेरे पास पेश करने के लिए काफी कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय नहीं है।'
  • बोरिस जॉनसन द्वारा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करने के बाद, ऋषि सुनक ने उनकी प्रशंसा की। सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री की ब्रेक्सिट, कोविड वैक्सीन रोलआउट और यूक्रेन में युद्ध सहित कई कठिन चुनौतियों के समय देश का नेतृत्व करने के लिए तारीफ की।
  • सुनक ने कहा, 'हालांकि जॉनसन फिर से पीएम के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह देश और विदेश में सार्वजनिक जीवन में योगदान देना जारी रखेंगे।'
  • बोरिस जॉनसन के चुनाव से बाहर निकलने से पेनी मोर्डंट और ऋषि सनक के बीच मुकाबला हो सकता है, लेकिन मोर्डंट 100 समर्थक हासिल करने से दूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोर्डंट को कथित तौर पर 29 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। वह शुक्रवार को चुनाव में शामिल हुई।
  • अगर मोर्डंट को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे तक 100 सांसदों का समर्थन नहीं मिलता है, तो ऋषि सुनक बिना चुनाव लड़े प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
  • भारत में ऋषि सुनक को उनकी पत्नी अक्षता मुर्ति के जरिए काफी जाना जाता है, जो जो इंफोसिस के सह-संस्थापक अरबपति नारायण मूर्ति की बेटी हैं।
  • बोरिस जॉनसन ने कुछ ही महीनों पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के बाद लिज ट्रस पीएम बनीं थी। तब सुनक भी मजबूत दावेदार थे। हालांकि, अब ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक का पीएम बनना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का पीएम बनना तय! आज होगा मतदान

ये भी पढ़ें: ऋषि सुनक ने की बोरिस जॉनसन की तारीफ, कहा- सबसे कठिन चुनौतियों में यूके का किया नेतृत्व