UK News: भारतीय रेस्टोरेंट मैनेजर की साइकिल से घर जाते समय हुई थी हत्या, जांच में जुटी UK पुलिस ने दिया ये बयान
ब्रिटेन में एक 36 वर्षीय भारतीय रेस्तरां मैनेजर की साइकिल से घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के बाद ब्रिटेन पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने हफ्ते मामले में आठ गिरफ्तारियां की हैं। दरअसल विग्नेश पट्टाभिरामन 14 फरवरी को दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के रीडिंग में भारतीय रेस्तरां वेल में अपने ऑफिस से साइकिल चलाकर वापस आ रहे थे।
पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन में एक 36 वर्षीय भारतीय रेस्तरां मैनेजर की साइकिल से घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के बाद ब्रिटेन पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने हफ्ते मामले में आठ गिरफ्तारियां की हैं।
दरअसल, विग्नेश पट्टाभिरामन 14 फरवरी को दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के रीडिंग में भारतीय रेस्तरां वेल में अपने ऑफिस से साइकिल चलाकर वापस आ रहे थे। जब वो शहर के कैडुगन प्लेस जंक्शन पहुंचे, तभी एक वाहन से उनकी टक्कर हो गई। टेम्स वैली पुलिस के मुताबिक, रॉयल बर्कशायर अस्पताल ले जाने के बाद विग्नेश को मृत घोषित कर दिया गया।
पट्टाभिरामन के परिवार के साथ संवेदनाएं- पुलिस
टेम्स वैली पुलिस के सीनियर डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर स्टुअर्ट ब्रैंगविन ने कहा, "हमारी संवेदनाएं विग्नेश पट्टाभिरामन के परिवार के साथ हैं। पुलिस उनके केस में लगातार जांच कर रही है।"मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं- यूके पुलिस
उन्होंने कहा, "हम उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच जारी रख रहे हैं और अब मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मैं इस अवसर का फायदा उठाते हुए लोगों से फिर से अपील करना चाहूंगा कि जिसके पास कोई जानकारी है कृपया टेम्स वैली पुलिस से संपर्क करें।"अपराधी की मदद करने वाले सात गिरफ्तार
उधर, रीडिंग के एक 24 वर्षीय शख्स को सोमवार को विग्नेश पट्टाभिरामन की हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, शहर के 20 से 48 साल की उम्र के सात लोगों को एक अपराधी की मदद करने के शक में गिरफ्तार किया गया है।