Move to Jagran APP

UK News: ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों से भारतीयों का मोहभंग, मास्टर कोर्स के लिए जाने वाले छात्रों की संख्या में आई भारी गिरावट

ब्रिटेन उच्च शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों की पसंद रहा है। लेकिन गुरुवार को लंदन में जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय छात्र मास्टर कोर्स के लिए अब ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों से मुंह मोड़ने लगे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मास्टर डिग्री आवेदकों के पंजीकरण में पिछले वर्ष की तुलना में 21000 से अधिक की कमी दर्ज की गई है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 23 May 2024 10:36 PM (IST)
Hero Image
ब्रिटेन में मास्टर डिग्री के आवेदकों में 21,000 से अधिक की कमी आई
 पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन उच्च शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों की पसंद रहा है। लेकिन गुरुवार को लंदन में जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय छात्र मास्टर कोर्स के लिए अब ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों से मुंह मोड़ने लगे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मास्टर डिग्री आवेदकों के पंजीकरण में पिछले वर्ष की तुलना में 21,000 से अधिक की कमी दर्ज की गई है। ब्रिटेन के गृह कार्यालय के अनुसार, दिसंबर 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष में भारतीय आवेदकों में 16 प्रतिशत की गिरावट आई।

भारतीय छात्र मास्टर कोर्स के लिए ब्रिटेन आते हैं

मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष में मुख्य आवेदकों (जो भारतीय नागरिक हैं) को 116,455 प्रायोजित अध्ययन वीजा अनुदान दिए गए। यह पिछले वर्ष की तुलना में 21,717 कम (कुल का 26 प्रतिशत) है। अधिकांश (94,149 या 81 प्रतिशत) भारतीय छात्र मास्टर कोर्स के लिए ब्रिटेन आते हैं।

भारतीय छात्रों की संख्या में कमी

ब्रिटेन में आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में हालिया कमी का कारण मास्टर स्तर पर अध्ययन के लिए आने वालों छात्रों की संख्या में कमी है। संख्या में यह गिरावट इस वर्ष की शुरुआत से छात्रों पर अपने परिवार के आश्रितों, जीवनसाथी या बच्चों को लाने के लिए वीजा प्रतिबंध के बाद आई है।

युवाओं के लिए सालाना 3,000 वीजा का कोटा

गुरुवार के आंकड़ों में न्यू इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम के तहत डाटा भी सामने आया है, जिसमें युवाओं के लिए सालाना 3,000 वीजा का कोटा है। इस साल मार्च तक भारतीय नागरिकों को 2,105 वीजा दिए गए हैं।