Republic Day: दुनियाभर में भारतीयों ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, लंदन में दिखी 'कर्तव्यपथ' की झलक
सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष बाब मेनेंडीज ने कहा कि अमेरिका एक समृद्ध संस्कृति और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के गणतंत्र दिवस को भारतीय मूल के लोगों के साथ मनाते हुए गौरवान्वित है। (फोटो ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग)
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 27 Jan 2023 07:27 PM (IST)
लंदन, पीटीआई। गणतंत्र दिवस को भारत के साथ ब्रिटेन, अमेरिका व दक्षिण अफ्रीका समेत दुनियाभर में मौजूद भारतीयों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर वहां के सांसदों व राजनयिकों ने भी भाग लेकर भारतीय गणतंत्र की प्रशांसा की। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने इस अवसर पर भव्य आयोजन किया।
अमेरिका मजबूत साथी है भारत
लंदन में इस अवसर पर गुरुवार शाम भारतीय उच्चायुक्त यूके विक्रम दोरईस्वामी ने वहां एकत्र ब्रिटिश सांसदों, सामुदायिक नेताओं, राजनयिकों, उद्यमियों और भारतीय मूल के लोगों को संबांधित किया। उन्होंने 73 साल पहले लागू भारत के संविधान की विशेषताओं व उल्लेखनीय दस्तावेजों पर चर्चा करते हुए इसकी प्रासंगिकता बताई। उधर, अमरिका में सीनेट इंडिया के सह अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का मजबूत साथी है। दोनों देशों के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं।
सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष बाब मेनेंडीज ने कहा कि अमेरिका एक समृद्ध संस्कृति और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के गणतंत्र दिवस को भारतीय मूल के लोगों के साथ मनाते हुए गौरवान्वित है। टेक्सास में भारत के महावाणिज्यदूत असीम महाजन ने फेसबुक लाइव समारोह में भारतीय तिरंगा फहराया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में नवनियुक्त महावाणिज्यदूत महेश कुमार ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और भारत का अंतरिक्ष में साझेदार समेत दोनों देशों के बीच विज्ञान प्रौद्योगिकी और शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में आपसी भागीदारी है।
Pakistan: जेल में 14 दिन गुजारेंगे पूर्व मंत्री फवाद चौधरी, संवैधानिक संस्था के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप
संगीत, नृत्य पेश कर कतर्व्यपथ की दिखाई झलक
टेक्सास व ह्यूस्टन में इस अवसर पर भारतीय मूल के लोगों ने देशभक्ति से सराबोर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लंदन में ऐतिहासिक गिल्ड हॉल में आयोजित समारोह में भारतीय मूल के लोगों ने संगीत, नृत्य आदि पेशकर नई दिल्ली के कर्तव्यपथ की झलक दिखाई।@HCI_London hosted Republic Day reception at the Historic Guild Hall @cityoflondon with friends of India & members of Indian diaspora yesterday. Thanks to @tariqahmadbt, @NickGibbUK &@citylordmayor for their august presence. @MEAIndia @IndianDiplomacy @VDoraiswami @sujitjoyghosh pic.twitter.com/UtMQiuxQ2L
— India in the UK (@HCI_London) January 27, 2023