Liz Truss: इसी हफ्ते ब्रिटेन की पीएम के खिलाफ पेश हो सकता है अविश्वास प्रस्ताव, 100 सांसदों ने कर ली तैयारी
ब्रिटिश सांसद इस हफ्ते ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को हटाने की कोशिश कर सकते हैं। माना जा रहा है कि लिज की खुद की कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 17 Oct 2022 01:47 PM (IST)
नई दिल्ली। रायटर्स। लिज ट्रस (British Prime Minister Liz Truss)ब्रिटेन की प्रधानमंत्री घोषित किए जाने के कुछ दिनों बाद ही मुश्किलों में घिर गई है। लिज अब ना चाहते हुए भी अपनी कुर्सी नहीं बचा पाएंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, डाउंनिग स्ट्रीट की चेतावनी के बावजूद ब्रिटिश सांसद इस हफ्ते पीएम लिज ट्रस को हटाने की कोशिश कर सकते हैं। माना जा रहा है कि लिज की खुद की कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं।
लिज ट्रस ने सितंबर में ही संभाला था पद
बता दें कि लिज ट्रस ने पिछले महीने ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का पद संभाला था। जितनी गर्मजोशी से लिज ने पीएम का पद ग्रहण किया था उतनी ही तेजी के साथ अब उन्हें पीएम के पद से हटाया जा सकता हैं।डेली मेल ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि गवर्निंग कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से अधिक सांसद लिज ट्रस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं और ये प्रस्ताव समिति के प्रमुख ग्राहम ब्रैडी को सौंपा जा सकता हैं। लेटर के जरिए लिज ट्रस को ये बताने की कोशिश की जा रही है कि अब उनका समय खत्म हो चुका है।
ब्रिटेन में गिरेगी लिज ट्रस की सरकार! पीएम पद से हो सकती है छुट्टी, ऋषि सुनक की वापसी पर सट्टेबाज लगा रहे दांव