Move to Jagran APP

लंदन के गैटविक एयरपोर्ट में संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हड़कंप, खाली कराया गया टर्मिनल

Gatwick Airport लंदन के गैटविक एयरपोर्ट में एक टर्मिनल को सुरक्षा कारणों के चलते खाली करा लिया गया है। यह ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट में सामान में संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। गैटविक एयरपोर्ट के साउथ टर्मिनल के चारों ओर सुरक्षा घेरा लगा दिया गया है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 22 Nov 2024 05:53 PM (IST)
Hero Image
एयरपोर्ट के साउथ टर्मिनल को सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया है। (Photo- Internet Media)
रॉयटर्स, लंदन। लंदन के गैटविक एयरपोर्ट में एक टर्मिनल को सुरक्षा कारणों के चलते खाली करा लिया गया है। यह ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट में सामान में संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।

एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया, 'घटना की जांच के दौरान उसके साउथ टर्मिनल के एक हिस्से को खाली करा लिया गया है, जो दो में से एक है। साथ ही, यात्रियों को फिलहाल बिल्डिंग में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।'

सामान में मिली संदिग्ध वस्तु: पुलिस

वहीं ससेक्स पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए पोस्ट किया, 'सामान में संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु मिलने के बाद गैटविक एयरपोर्ट के साउथ टर्मिनल के चारों ओर सुरक्षा घेरा लगा दिया गया है। आज सुबह 8.20 बजे पुलिस को बुलाया गया और एहतियात के तौर पर एक EOD (विस्फोटक आयुध निपटान) टीम तैनात की जा रही है।'

पुलिस ने कहा, 'इससे काफी व्यवधान पैदा हो रहा है और साउथ टर्मिनल के आसपास की कुछ सड़कें बंद कर दी गई हैं। हम लोगों को सलाह दे रहे हैं कि जहां तक ​​संभव हो, इस क्षेत्र में जाने से बचें। कृपया अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया पर नज़र रखें और इस दौरान आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।' बता दें कि गैटविक लंदन से 30 मील दक्षिण में स्थित है।

(खबर अपडेट की जा रही है...)