Move to Jagran APP

London: लंदन में भारतवंशी महिला की चाकू गोदकर हत्या, मामले की अगस्त में होगी सुनवाई

घटना की जानकारी पर अधिकारी लंदन एंबुलेंस सर्विस और लंदन की एयर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। चिकित्सकों के काफी कोशिशों के बावजूद मुखी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने हत्या के संदेह में देबेला को उत्तरी लंदन के कोलिन्डाले क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अभियोजन ने अदालत को बताया कि मुखी की मौत का कारण चाकू से सीने और गर्दन में हुए घाव थे।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Tue, 14 May 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
लंदन में बस का इंतजार कर रही 66 वर्षीय भारतवंशी महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
पीटीआई, लंदन। लंदन में बस का इंतजार कर रही 66 वर्षीय भारतवंशी महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे हिरासत में भेज दिया गया। अदालत में मामले की अगली सुनवाई अगस्त में होगी।

गत नौ मई को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में मेडिकल सचिव के रूप में पार्ट टाइम काम करने वाली अनीता मुखी लंदन के एजवेयर इलाके में ब‌र्न्ट ओक ब्राडवे स्टाप पर बस का इंतजार कर रही थीं। सुबह तकरीबन पौने बारह बजे जलाल देबेला ने चाकू लेकर उन पर हमला कर दिया और उनके सीने-गले में वार किए।

घटना की जानकारी पर अधिकारी, लंदन एंबुलेंस सर्विस और लंदन की एयर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। चिकित्सकों के काफी कोशिशों के बावजूद मुखी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने हत्या के संदेह में देबेला को उत्तरी लंदन के कोलिन्डाले क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अभियोजन ने अदालत को बताया कि मुखी की मौत का कारण चाकू से सीने और गर्दन में हुए घाव थे।