मेरा हिंदू धर्म मुझे देता है प्रेरणा...आम चुनाव से पहले लंदन के मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक; पार्टी के लिए कही ये बड़ी बात
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन के एक मंदिर में दर्शन के दौरान हिंदू धर्म के बारे में खुलकर बात की। सुनक ने कहा मैं एक हिंदू हूं और आप सभी की तरह मैं भी अपने विश्वास से प्रेरणा और राहत लेता हूं। मुझे भगवद गीता पर संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने पर गर्व है।
पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन में चार जुलाई को आम चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत टी-20 विश्व कप में भारत की जीत से की। साथ ही कहा कि मैं हिंदू हूं और आप सभी की तरह मैं भी अपनी आस्था से प्रेरणा लेता हूं।
'भगवद गीता पर शपथ लेने पर गर्व'
भारतवंशी पीएम सुनक ने कहा कि मुझे भगवद गीता पर संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने पर गर्व है। हमारा विश्वास हमें अपना कर्तव्य निभाना सिखाता है और जब तक कोई इसे ईमानदारी से करता है तब तक परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए। मेरे माता-पिता ने मुझे इसी विश्वास पर पाला है और इसी तरह मैं अपना जीवन जीता हूं। यही वह चीज है जो मैं अपनी बेटियों को देना चाहता हूं। यह धर्म ही है, जो सार्वजनिक सेवा में मेरा मार्गदर्शन करता है।
सुनक ने पार्टी के मूल्यों को लेकर क्या कहा?
सुनक ने भारतीय समुदाय को उनकी प्रार्थनाओं और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्हें गौरवान्वित करने के प्रयास का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आप हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं। मैं जानता हूं कि ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री होना कितने गर्व की बात है और मैं आपको कभी निराश नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
सुनक ने कहा कि आपके समर्थन से मैं देश के लिए एक सुरक्षित भविष्य बनाऊंगा जहां हिंदू, यहूदी, ईसाई, मुस्लिम, सिख और जैन सभी धर्मों के लोग समान रूप से घर जैसा महसूस करेंगे। जहां हर किसी को वह सुरक्षा मिलेगी, जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने अपनी पार्टी और प्रवासी भारतीयों के मूल्यों के बीच समानताएं भी बताईं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, कड़ी मेहनत, परिवार ये मेरे मूल्य हैं। वे आपके मूल्य हैं। वे कंजर्वेटिव पार्टी के मूल्य हैं।
हिंदू वोटरों को लुभाने की कोशिश
ब्रिटेन में लगभग 10 लाख हिंदू हैं। इस हफ्ते होने वाले चुनाव में ब्रिटिश हिंदू वोटरों की भूमिका अहम होने वाली है। यही कारण है कि लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटिश हिंदू मतदाताओं को लुभाने के लिए मंदिर पहुंचे।वह किंग्सबरी में उत्तरी लंदन स्थित स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में हिंदुओं के खिलाफ नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।