Move to Jagran APP

अगर क्लिक करते हैं जरूरत से ज्यादा सेल्फी तो कराना पड़ सकता है इलाज

भारत में किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि सेल्फी का जुनून वास्तव में एक विकार हो सकता है। इससे निकलने के लिए इलाज कराने तक की नौबत आ सकती है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Mon, 18 Dec 2017 10:23 AM (IST)
Hero Image
अगर क्लिक करते हैं जरूरत से ज्यादा सेल्फी तो कराना पड़ सकता है इलाज
लंदन (प्रेट्र)। अगर आप भी सेल्फी के दीवाने हैं और कहीं भी जाएं इसे सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों के लिए साझा करते हैं तो सावधान हो जाएं। भारत में किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि सेल्फी का जुनून वास्तव में एक विकार हो सकता है। इससे निकलने के लिए इलाज कराने तक की नौबत आ सकती है। जितना हो सके इस आदत मे फंसने से बचें। ब्रिटेन की नाटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी और तमिलनाडु के थिगाराज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (टीएसएम) के शोधकर्ताओं ने वर्ष 2014 में उस खबर के बाद एक अध्ययन किया, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी मनोरोग एसोसिएशन ने सेल्फी को मानसिक विकार में वर्गीकृत किया है। 

विकसित किया सेल्फी बिहेवियर स्केल 

करीब तीन साल के अध्ययन के बाद अब न केवल उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है, बल्कि एक सेल्फी बिहेवियर स्केल भी विकसित कर लिया है, जिसके इस्तेमाल से इसके विकार बनने का पता लगाया जा सकता है।

इस तरह बनाया स्केल 

शोधकर्ताओं ने 200 लोगों के फोकस ग्रुप, 400 लोगों का सर्वेक्षण कर ये स्केल विकसित किया है। ये सभी लोग भारतीय थे। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसके लिए भारतीयों का चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि हमारे देश में फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। इसके अलावा सेल्फी के कारण सबसे ज्यादा मौतें भी हमारे देश में हुई हैं। शोधकर्ताओं का कहना है हमें पता भी नहीं चलता और सेल्फी धीरे-धीरे एक विकार बन जाती है। हम मूड ठीक करने, यादें संजोने और कई बार बिना मतलब के यूं ही सेल्फी लेने लगते हैं। जब से आदत हमारे लिए एक नशा बन जाती है तो इससे निकलने के लिए इलाज की जरूरत पड़ जाती है।

यह भी पढ़ें: फ्रांसीसी नाविक ने रचा इतिहास, 42 दिन में दुनिया नाप बनाया कीर्तिमान