Ram Mandir: ब्रिटेन की संसद में लगाए गए 'जय श्री-राम...जय श्री-राम' के नारे, शंख की ध्वनि से राममय हुआ पूरा माहौल
ब्रिटेन की संसद भी शुक्रवार को श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी। संसद में राम मंदिर के जश्न में शंख बजाए गए और हाउस ऑफ कॉमन्स के अंदर युगपुरुष की प्रतिमा भी लगाई गई। ब्रिटेन की सनातन संस्था (SSUK) ने ब्रिटिश संसद में राम मंदिर के लिए खुशी का जश्न मनाने की शुरुआत की और संसद के अंदर शंख बजाए जिससे पूरा माहोल राममय हो गया।
एएनआई, लंदन। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, ब्रिटेन की संसद भी शुक्रवार को ' जय श्री-राम' के जयकारों से गूंज उठी। संसद में राम मंदिर के जश्न में शंख बजाए गए और हाउस ऑफ कॉमन्स के अंदर युगपुरुष की प्रतिमा भी लगाई गई।
संसद का माहौल हुआ राममय
ब्रिटेन की सनातन संस्था (SSUK) ने ब्रिटिश संसद में राम मंदिर के लिए खुशी का जश्न मनाने की शुरुआत की और संसद के अंदर शंख बजाए, जिससे पूरा माहौल राममय हो गया। संसद में कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण भजन से हुई, जिसके बाद एसएसयूके के सदस्यों ने काकभुशुण्डि संवाद (Kakbhushundi Samvad) को प्रस्तुत किया। सदस्यों ने बाद में गीता के 12वें अध्याय का गहन अध्ययन करके भगवान श्री-कृष्ण के जीवन को याद किया।
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: 22 जनवरी को राममय रहेगा देश, UP ही नहीं इन राज्यों में भी रहेगा अवकाश; पढ़िए अपने राज्य का हाल
यूके घोषणा पत्र पत्र पर किया गया हस्ताक्षर
मालूम हो कि देश भर के 200 से अधिक मंदिरों, सामुदायिक संगठनों और संघों ने गुरुवार को एक यूके घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया, जिसको प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्रस्तुत किया जाएगा। ब्रिटेन में धार्मिक समुदायों ने एक बयान में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का स्वागत करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।यह भी पढ़ेंः रामलला की मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार, एक तरफ हनुमान तो दूसरी ओर गरुड़; बारीकी से देखने पर नजर आएंगी ये विशेषताएं