Queen Elizabeth II का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को संभव, शामिल हो सकते हैं दुनिया भर के कई नेता
किंग चार्ल्स तृतीय ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषिषत किया है लेकिन अपनी मां के अंतिम संस्कार की तारीख घोषित नहीं की है। माना जा रहा है कि दिवंगत महारानी का अंतिम संस्कार 19 सितंबर के करीब हो सकता है।
By Sonu GuptaEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 11:28 PM (IST)
लंदन,जेएनएन। किंग चार्ल्स तृतीय ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषिषत किया है लेकिन अपनी मां के अंतिम संस्कार की तारीख घोषित नहीं की है। माना जा रहा है कि दिवंगत महारानी का अंतिम संस्कार 19 सितंबर के करीब हो सकता है। ब्रिटेन के लोगों के लिए इस वर्ष यह दूसरा अतिरिक्त अवकाश होगा। इससे पहले महारानी1 एलिजाबेथ द्वितीय की सत्ता के 70 साल पूरे होने पर जून में लोगों को अतिरिक्त अवकाश दिया गया था।
पीएम ट्रस और मंत्रियों ने ली किंग के वफादार रहने की शपथ
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने शनिवार को किंग चार्ल्स तृतीय के प्रति वफादार रहने की शपथ ली। हाउस आफ कामंस में सबसे पहले स्पीकर लिडसे होयले ने किंग चार्ल्स और उनके उत्तराधिकारियों के प्रति वफादार रहने की शपथ ली। उनके बाद प्रधानमंत्री, मंत्रियों और वरिष्ठ सांसदों ने यह शपथ ली। राज सिंहासन के प्रति वफादार रहने की शपथ कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में सभी 650 सांसद वफादारी की शपथ लेने की कोशिश करेंगे। इससे पहले इस तरह की शपथ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रति वफादारी के लिए ली गई थी।ट
महारानी के निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर
महारानी के निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर है। भारत समेत कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने की घोषणा कर दी है। पीएम मोदी ने महारानी के निधन पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने महारानी से जुड़ी यादों को ताजा किया।चार्ल्स III बनाए गए ब्रिटेन के नए सम्राट
ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद शनिवार को किंग चार्ल्स III को इंग्लैंड का नया सम्राट घोषित कर दिया गया। उन्होंने इस दौरान अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि दी ।