Queen Elizabeth II Funeral: धरती की गोद में समाईं महारानी एलिजाबेथ, अभूतपूर्व भव्यता के साथ संपन्न हुआ अंतिम संस्कार
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंत्योष्टि की गई। ब्रिटिश शाही घराने के सबसे वरिष्ठ अधिकारी लॉर्ड चेम्बरलेन ने शाही परिवार के रूप में कार्यालय की छड़ी के रूप में जानी जाने वाली एक छड़ी को तोड़ दिया और महारानी को विदाई दी।
लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में महारानी ने निभाया था शानदार योगदान
लाखों लोग हुए अंतिम संस्कार में शामिल
इससे पहले महारानी के ताबूत को वेस्टमिंस्टर हॉल से वेस्टमिंस्टर एबी तक ले जाने समय शाही परिवार के सदस्य मौजूद थे। महारानी के ताबूत को वेस्टमिंस्टर हॉल से निकाल कर वेस्टमिंस्टर एबी, एक गन कैरिएज में ले जाया गया। जिसे 142 नवल सेलर्स खींचा। किंग चार्ल्स और उनके बेटे भी ताबूत के साथ चलते दिखाई दिए।As The Queen's Committal Service comes to a close, Her Majesty's Piper plays a lament. pic.twitter.com/4DVIUuCoPO
— The Royal Family (@RoyalFamily) September 19, 2022
महरानी को दफनाने के बाद शाही परिवार किंग जॉर्ज पंचम मेमोरियल चैपल से बाहर निकल गए। बता दें कि दफनाने के समय पूरा शाही परिवार चैपल में मौजूद रहे।Queen Elizabeth II’s funeral is underway at Westminster Abbey, where 2,000 mourners are gathered to say goodbye to Britain’s longest-reigning monarch.
For live updates: https://t.co/d1ni1eNZla pic.twitter.com/S2Dl0uGAIk
— The Associated Press (@AP) September 19, 2022
Members of the Royal Family have departed St George's Chapel in Windsor following a Committal Service for Queen Elizabeth II. pic.twitter.com/SP1EhJNKTy
— The Royal Family Channel (@RoyalFamilyITNP) September 19, 2022
धरती की गोद में समाईं महारानी एलिजाबेथ
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दफनाने समय भावुक हुए। किंग चार्ल्स III अंतिम संस्कार के साथ ही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हस्ती इतिहास के पन्नों का हिस्सा बन गई। महारानी को ताबूत विंडसर कैसल में रॉयल वॉल्ट में उतारा गया। किंग जॉर्ज पंचम मेमोरियल चैपल (Windsor Castle) में महारानी को दफनाने की प्रक्रिया हुई। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार संपन्न हो चुका है। बता दें कि महारानी को किंग जॉर्ज पंचम मेमोरियल चैपल (King George VI Memorial Chapel) में उनके पति प्रिंस फिलिप के नजदीक दफनाया गया।बता दें कि विंडसर कैसल के नजदीक कई लोग महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। महारानी को दफनाने के लिए किंग और उनका शाही परिवार किंग जॉर्ज पंचम मेमोरियल चैपल में मौजूद रहे। महारानी की प्यारे कुत्ते, मुइक और सैंडी भी सेंट जॉर्ज चैपल में मौजूद थे।Queen Elizabeth II has completed her final journey to St George’s Chapel, where she will be laid to rest alongside her husband Prince Philip, Duke of Edinburgh.
Her late Majesty was welcomed to Windsor Castle by her personal riding horse, Emma, and her corgis, Muick and Sandy. pic.twitter.com/Q5PSPAlJRI
— The Royal Family Channel (@RoyalFamilyITNP) September 19, 2022
अंतिम विदाई में मौजूद कई लोगों ने महारानी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बकिंघम पैलेस के सामने से गुजरा महारानी का ताबूत
वेलिंगटन आर्क ले जाने के दौरान महारानी के ताबूत को आखिरी बार बकिंघम पैलेस के सामने से गुजरा।लिज ट्रस ने बाइबल पुस्तक का किया वाचन
महारानी के अंतिम संस्कार के मौके पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस जॅान ने बाइबल पुस्तक का वाचन भी किया। उन्होंने यीशु मसीह के अपने अनुयायियों को स्वर्ग में एक स्थान की प्रतिज्ञा से संबंधित एक संदर्भ का पाठ किया। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म वेस्टमिंस्टर एबी में हुआ।#WATCH | London: British Prime Minister Liz Truss gives the second reading from the scripture of the Gospel of John. The passage concerns Jesus Christ's promise to his followers of a place in heaven.
Queen Elizabeth II has been borne at Westminster Abbey. pic.twitter.com/9R9BKFDoGl
— ANI (@ANI) September 19, 2022
पूरे ब्रिटेन में दो मिनट का रखा गया मौन
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्योष्टि के मौके पर पूरे ब्रिटेन में दो मिनट का मौन रखा गया।किंग चार्ल्स III ने की पुष्पांजलि अर्पित
किंग चार्ल्स III के अनुरोध पर महारानी के ताबूत के शीर्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।। पुष्पांजलि में रोजमेरी, इंग्लिश ओक और मर्टल के पत्ते और रॉयल रेजिडेंस के बगीचों से कटे हुए फूल शामिल थे। राजा द्वारा लिखे गए कार्ड में लिखा है,'उनके प्यार और स्मृति में, चार्ल्स आर।'At King Charles III’s request, the wreath on top of Her Majesty The Queen’s coffin contains foliage of Rosemary, English Oak and Myrtle and flowers cut from the gardens of Royal Residences.
The card, written by the King, reads: “In loving and devoted memory, Charles R.” pic.twitter.com/68WreS4SSH
— The Royal Family Channel (@RoyalFamilyITNP) September 19, 2022
वेस्टमिंस्टर एब्बे पहुंचा था शाही परिवार
महारानी के अंतिम संस्कार के लिए क्वीन कंसोर्ट, द प्रिंसेस ऑफ वेल्स, प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और शाही परिवार के अन्य सदस्य वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचे थे।The Queen Consort, The Princess of Wales, Prince George, Princess Charlotte and other members of the Royal Family arrive at Westminster Abbey for the funeral of Queen Elizabeth II. pic.twitter.com/LsaoebfpnW
— The Royal Family Channel (@RoyalFamilyITNP) September 19, 2022
विश्व के कई राजनेता वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचे थे
अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल सहित विश्व के कई नेता वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचे थे।अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के कई पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, लेडी थेरेसा मे, डेविड कैमरन, टोनी ब्लेयर और गॉर्डन ब्राउन सहित कई ब्रिटिश राजनेता वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचे थे । बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल के शासनकाल में ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवाएं दी। दोपहर 4 बजकर 25 मिनट पर ये फ्यूनरल सर्विस खत्म हुई जिसके बाद 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद महारानी का ताबूत लंदन के सड़कों पर निकला जाएगा, हर मिनट एक तोप की सलामी दी गई और हर मिनट पर बिग बेन (Big Ben) की घंटी भी बजाई गई।World leaders - including French President Emmanuel Macron, Brazilian President Jair Bolsonaro and South Korean President Yoon Suk-yeol - arrive at Westminster Abbey. pic.twitter.com/vaQhdwkI6C
— The Royal Family Channel (@RoyalFamilyITNP) September 19, 2022