UK: ग्रेजुएट रूट पाॅलिसी खत्म करने की योजना बना रहे सुनक, मंत्रियों ने किया कड़ा विरोध; भारतीय छात्रों पर पड़ेगा इसका प्रभाव
UK द आब्जर्वर के अनुसार सुनक को ग्रेजुएट रूट योजना को खत्म करने की प्लानिंग पर कैबिनेट के विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है। इसका विरोध करने वालों में शिक्षा मंत्री गिलियन कीगन चांसलर जेरेमी हंट और विदेश मंत्री डेविड कैमरन शामिल हैं। ऐसा तब हुआ है जब विश्वविद्यालय और व्यापार प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि इस योजना की वजह से छात्रों के लिए आकर्षक कम हो जाएगा।
पीटीआई, लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कानूनी प्रवासन के आंकड़ों को कम करने के लिए पोस्ट स्टडी वीजा (ग्रेजुएट रूट पाॅलिसी) पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। यह स्नातकों को उनके डिग्री कोर्स के बाद दो साल तक रहने और काम करने की अनुमति देता है।
इसे लेकर उन्हें अपने कुछ मंत्रियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। अगर पोस्ट स्टडी योजना पर रोक लग जाती है, तो इससे भारतीय छात्रों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। यह योजना भारतीय छात्रों के बीच ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों को चुनने का एक बड़ा कारण है। साल 2021 में लांच होने के बाद से यह भारतीयों की पसंद बनी हुई है।