200 साल के इतिहास में यूके के सबसे कम उम्र के पीएम बने Rishi Sunak, किंग चार्ल्स तृतीय से करेंगे मुलाकात
Rishi Sunak 200 साल के इतिहास में पहले भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने है। बता दें कि लिज ट्रस मंगलवार को किंग चार्ल्स तृतीय को अपना इस्तीफा सौपेंगी। इसके बाद ऋषि सुनक औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 02:25 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। जीवंत सेतु और अभूतपूर्व मील का पत्थर कहे जाने वाले ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बन गए है। वर्ष 2015 में पहली बार संसद के लिए चुने गए 42 वर्ष के ऋषि 200 साल से अधिक वर्षों में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बन गए है।
अब ऋषि के हाथों में देश की आर्थिक संकट को संभालने का जिम्मा आ गया है। बता दें कि पीएम का कार्यभार संभालने से पहले ऋषि मगंलवार को किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) से मुलाकात करेंगे।
लिज ट्रस देंगी इस्तीफा
45 दिन के लिए पीएम का पद ग्रहण करने वाली लिज ट्रस भी डाउनिंग स्ट्रीट जिसे प्रधानमंत्री का आवास-सह-कार्यालय कहा जाता है, में अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बैठक के बाद वह किंग को अपना औपचारिक रूप से इस्तीफा सौपेंगी।लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद सुनक किंग से मुलाकात करेंगे और औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे। किंग से मिलने के बाद सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पीएम के रूप में देश को संबोधन करेंगे। इस दौरान सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटिया कृष्णा तथा अनुष्का भी शामिल हो सकती है।
UK में Rishi Sunak के पीएम बनने के बाद क्यों सुर्खियों में आए चर्चिल, भारतीयों को लेकर दिया था विवादित बयान
ब्रिटेन एक महान देश, कोई संदेह नहीं
इससे पहले सोमवार को सुनक ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि ब्रिटेन एक महान देश है और इसमें कोई संदेह नहीं कि हम एक गहन आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। सुनक ने संकल्प लेते हुए कहा था कि मैं ईमानदारी और विनम्रता के साथ यूनाइटेड किंगडम के लोगों की सेवा करूंगा और दिन-रात काम करूंगा।