ऑस्ट्रेलिया के एक वैज्ञानिक ने खुद को बताया था Bitcoin का निर्माता 'नाकामोतो', कोर्ट ने नहीं माना दावा; समझिए पूरा मामला
क्रिप्टो ओपन पेटेंट एलायंस (सीओपीए) ने राइट के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए मांग की थी कि अदालत यह निर्णय दे कि राइट सातोशी नाकामोतो नहीं है। सीओपीए के सदस्यों में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक भी शामिल हैं। सीओपीए ने राइट पर मुकदमे के दौरान अपने दावे को साबित करने के लिए बार-बार जाली दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया।
रॉयटर, लंदन। लंदन के हाई कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई कम्प्यूटर विज्ञैनिक क्रेग राइट के उस दावे को नहीं माना जिसमें क्रेग ने दावा किया था कि वह बिटक्वाइन का निर्माता सतोशी नाकामोतो है।
राइट लंबे समय से दावा करता रहा है कि वह 2008 के व्हाइट पेपर का लेखक है, जिसके आधार पर बिटक्वाइन को विकसित किया गया। जज जेम्स मेलर ने गुरुवार को कहा कि राइट सातोशी नहीं है। जज ने कहा कि वह इस फैसले का कारण बाद में बताएंगे।
सीओपीए के सदस्यों में कंपनी ब्लॉक भी शामिल
क्रिप्टो ओपन पेटेंट एलायंस (सीओपीए) ने राइट के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए मांग की थी कि अदालत यह निर्णय दे कि राइट सातोशी नाकामोतो नहीं है। सीओपीए के सदस्यों में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक भी शामिल हैं।सीओपीए ने राइट पर मुकदमे के दौरान अपने दावे को साबित करने के लिए बार-बार जाली दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया। इस आरोप को राइट ने गलत करार दिया। मेलर द्वारा फैसले की घोषणा करने के बाद डोर्सी ने अंग्रेजी के अक्षर ''डब्ल्यू'' के साथ जज का कोट (उद्धरण) पोस्ट किया।
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो पर नई सरकार ही लेगी निर्णय, अंतरराष्ट्रीय कायदा-कानून बनाने के लिए होगी विचार विमर्श