Move to Jagran APP

United Kingdom: लंदन में भारतीय मिशन के सामने अलगाववादी समूह का खालिस्तान समर्थक पोस्टर के साथ प्रदर्शन

ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलगाववादियों के एक छोटे समूह ने छिटपुट विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान समर्थक पोस्टर और कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के समर्थन में बैनर ले रखे थे। File Photo

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 31 Mar 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
लंदन में भारतीय मिशन के सामने अलगाववादी समूह का प्रदर्शन।
लंदन, पीटीआई। ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलगाववादियों के एक छोटे समूह ने छिटपुट विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान समर्थक पोस्टर और कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के समर्थन में बैनर ले रखे थे।

ब्रिटेन और अमेरिका में कुछ दिनों से 'पंजाब अंडर सीज' इंटरनेट मीडिया अभियान के तहत विरोध प्रदर्शनों की योजना बनाई जा रही है। मेट्रोपालिटन पुलिस ने कहा कि वह 'सुनियोजित विरोध प्रदर्शन' से अवगत है और किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मेट्रोपालिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम क्षेत्र में अवरोध कम करने के लिए आयोजकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कई पुलिस अधिकारियों को इलाके में गश्त करते देखा जा सकता है। इंडिया हाउस के बाहर एक पुलिस वैन तैनात है। प्रदर्शनकारियों को भारतीय मिशन के सामने लगे अवरोधकों के पास रोक दिया गया।

ब्रिटेन के पीएम भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा समीक्षा से हैं 'अवगत'

ब्रिटेन ने कहा है कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक लंदन स्थित भारतीय मिशन में हिंसक झड़पों के बाद भारत की सुरक्षा चिंताओं से अवगत हैं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। सुनक के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा ब्रिटेन में हमारी पुलिस और हमारे भारतीय समकक्षों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुनक सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्हें इन चर्चाओं की जानकारी है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने पिछले सप्ताह सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की घोषणा की थी, जब इंडिया हाउस में खालिस्तान समर्थकों द्वारा तिरंगा हटाने का प्रयास किया गया।