Move to Jagran APP

UK: गणेश चतुर्थी पर ब्रिटेन से सामने आई एक शर्मनाक घटना, पुलिस अधिकारी ने हिंदू पुजारी के साथ की धक्का-मुक्की

लीसेस्टर में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने भारतीय मूल के एक बुजुर्ग हिंदू पुजारी के साथ मारपीट की है। यह घटना 19 सितंबर की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी पुजारी को धक्का देकर एक तरफ ले जा रहा है। पुलिसकर्मी की पहचान लीसेस्टर पुलिस के एडम अहमद के रूप में हुई है। इनसाइट यूके ने घटना की निंदा की है।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 20 Sep 2023 06:23 PM (IST)
Hero Image
यूके के हिन्दू समुदाय ने घटना की निंदा की है।
लंदन, आईएएनएस। ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी एक बुजुर्ग हिंदू पुजारी के साथ धक्का-मुक्की कर रहा है। बता दें ब्रिटेन में भी हिंदू समुदाय के लोग गणेश चतुर्थी मना रहे हैं। ये दिल दहला देने वाला वीडियो इसी उत्सव का है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।

इनसाइट यूके ने वीडियो साझा करते हुए घटना की निंदा की

एक मिनट से अधिक लंबे वीडियो को हिंदू समूह इनसाइट यूके द्वारा मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया था, जिसमें कहा गया था कि पुजारी के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया। पुलिसकर्मी की पहचान लीसेस्टर पुलिस के एडम अहमद के रूप में करते हुए, समूह ने कहा कि अधिकारी ने शांतिपूर्ण हिंदू भक्तों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

अधिकारी की पहचान एडम अहमद के रूप में हुई 

इनसाइट यूके ने एक्स पर लिखा, "पिछली रात (19 सितंबर) लीसेस्टर पुलिस के अधिकारी एडम अहमद ने गणेश चतुर्थी मना रहे शांतिपूर्ण हिंदू भक्तों के खिलाफ अत्यधिक बल का इस्तेमाल किया।

अधिकारी एडम अहमद ने हिंदू पुजारी के साथ मारपीट की। समूह ने वीडियो के साथ एक पोस्ट में लिखा, "हम अधिकारी के कार्यों की निंदा करते हैं और मानते हैं कि अहमद द्वारा किए गए कार्य अनुचित थे।"

ये भी पढ़ें: भारत पर आरोप लगाकर अपने घर में ही घिरे जस्टिन ट्रूडो, विपक्षी नेता बोले- तथ्यों के साथ सफाई दें पीएम

जबकि पुलिस अधिकारी को पुजारी से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मुझे बस आपसे बात करने की जरूरत है। वहीं एक हिंदू भक्त, जिसने पुजारी को शास्त्री जी कहा था, अधिकारी से कहता हुआ दिखाई दे रहा है, "शर्म करो, शर्म करो। ऐसा मत करो।" हमारे पुजारी को मत छूओ। पीछे खड़े रहो... वह एक बूढ़ा आदमी है"।

घटना के कई वीडियो, जो बाद में सामने आए, में एक महिला को बार-बार पुलिस वाले से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "हमारे पुजारी को मत छुओ"। अब तक, लीसेस्टर पुलिस या प्रशासन ने इस घटना के संबंध में कोई बयान जारी नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: 'चिंताजनक है कनाडा से आ रही रिपोर्ट', भारत और कनाडा विवाद पर बोले ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह