सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से की वार्ता, रूस ने कहा- ब्रिटेन के साथ बेहतर संबंधों की उम्मीद नहीं
ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से वार्ता की है। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन की एकजुटता और यूक्रेन के लोगों के लिए समर्थन व्यक्त किया है। सुनक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Wed, 26 Oct 2022 07:24 AM (IST)
लंदन, एएनआई: ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से वार्ता की है। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन की एकजुटता और यूक्रेन के लोगों के लिए समर्थन व्यक्त किया है। सुनक ने ट्वीट कर बताया कि, उन्हेंने आज शाम यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने युद्ध के संघर्ष के बीच यूक्रेन के प्रति समर्थन का भाव व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े: ऋषि सुनक कैबिनेट में सुएला ब्रेवरमैन की गृह मंत्री के तौर पर वापसी, दो अन्य महिला सांसदों को भी किया शामिल