Tipu Sultan Talwar: एक करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, इस वजह से लिया यह फैसला
रत्न जडि़त और मीनाकारी वाली तलवार एक नीलामी 100800 पाउंड में बिकी है। रुपये में यह रकम लगभग एक करोड़ रुपये है। माना जा रहा है ये तलवार 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के व्यक्तिगत शस्त्रागार से यहां पहुंची थी। 1799 में टीपू सुल्तान की मौत के बाद भारत में ब्रिटेन के अधिपत्य को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाने वाले चार्ल्स कार्नवालिस के संग्रह में पहुंची।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 28 Oct 2023 04:00 AM (IST)
लंदन, प्रेट्र। रत्न जडि़त और मीनाकारी वाली तलवार एक नीलामी 1,00,800 पाउंड में बिकी है। रुपये में यह रकम लगभग एक करोड़ रुपये है। माना जा रहा है ये तलवार 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के व्यक्तिगत शस्त्रागार से यहां पहुंची थी। 1799 में टीपू सुल्तान की मौत के बाद भारत में ब्रिटेन के अधिपत्य को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाने वाले चार्ल्स कार्नवालिस के संग्रह में पहुंची। चार्ल्स कार्नवालिस बंगाल के गवर्नर जनरल थे। चार्ल्स कार्नवालिस के संग्रह में कई तलवारें थीं।
पोर्ट इलियट इस्टेट के प्रवक्ता ने कहा, ये तलवारें टीपू सुल्तान की थीं और 18 वीं सदी के अंतिम दौर ये इलियट परिवार तक पहुंची क्योंकि इनको चार्ल्स को भेंट किया गया था। तलवार की नीलामी से मिली रकम का इस्तेमाल इलियट परिवार के पोर्ट इलियट एस्टेट की मरम्मत में किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि मरम्मत के बाद एस्टेट आने वाली पीढ़ी के लिए भी सुरक्षित रहेगा। एस्टेट कार्नवाल, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड में है।