Move to Jagran APP

Tunisian Man killed: ट्यूनीशियाई शख्स ने भारतीय गर्लफ्रेंड को दी थी रूह कंपाने वाली मौत, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

ब्रिटेन में भारतीय मूल की लड़की की हत्या मामले में एक ट्यूनीशियाई व्यक्ति को कोर्ट ने अनिश्चितकालीन अस्पताल में भर्ती करने का आदेश दिया है। साल 2022 में अपनी 19 साल की भारतीय मूल की प्रेमिका की ट्यूनीशियाई व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। छात्रा सबिता थानवानी को उसके प्रेमी मैहर मारौफे ने गर्दन में चाकू घोपकर मार डाला था।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 16 Jan 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
हमले के समय सबिता के साथ रिश्ते में था हत्यारा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल की लड़की की हत्या मामले में एक ट्यूनीशियाई व्यक्ति को कोर्ट ने अनिश्चितकालीन अस्पताल में भर्ती करने का आदेश दिया है। साल 2022 में अपनी 19 साल की भारतीय मूल की प्रेमिका की ट्यूनीशियाई व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोविज्ञान की छात्रा सबिता थानवानी को 19 मार्च, 2022 को पूर्वी लंदन के क्लेरकेनवेल में उसके छात्रावास में उसके 24 वर्षीय प्रेमी मैहर मारौफे ने गर्दन में चाकू घोपकर मार डाला था। सबिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में पोस्टमॉर्टम जांच में भी सामने आया था कि उसकी मौत गर्दन पर तेज वार करने से हुई थी।

हमले के समय सबिता के साथ रिश्ते में था हत्यारा

रिपोर्ट में कहा गया है कि मैहर मारौफे छात्र नहीं था और जब उसने सबिता पर हमला किया तो उस समय वह उसके साथ रिश्ते में था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मैहर मारौफे ने जब सबिता की हत्या की तो उस समय स्किजोफेक्टिव डिसऑर्डर से पीड़ित था। उसने कोर्ट में सबिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

अस्पताल में अनिश्चितकाल भर्ती करवाने की सजा

लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में जज निगेल लिकली ने मारौफे को अनिश्चितकाल के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने का आदेश देते हुए सजा सुनाई। जज ने मारौफे से कहा, "सबिता के सामने उसकी पूरी जिंदगी पड़ी थी। तुमने उसकी जिंदगी खत्म कर दी, ये भयावह कृत्य था। आपके कूकर्मों से लगातार दर्द और पीड़ा होती रहेगी।"

मारौफे ने मनोविकृति के चरम के दौरान हमला किया

जज निगेल ने कहा कि मारौफे अपने रिश्ते के दौरान सबिता के प्रति आक्रामक था और उसने सबिता के साथ एक बार मारपीट भी की थी। उन्होंने कहा कि मारौफे ने मनोविकृति के चरम के दौरान यह हमला किया।

ये भी पढ़ें: 'ताइवान के मुद्दे पर आग से न खेले फिलीपींस', Taiwan के राष्ट्रपति को बधाई देते ही मार्कोस पर आग बबूला हुआ चीन